Rajasthan Rape Case: भाई-बहन के रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। युवक नाबालिग को पहले मुंह बोली बहन बनाकर घर में दाखिल हुआ। फिर उसे घुमाने का झांसा देकर होटल में ले गया और अश्लील हरकतें करने लगा फिर देहशोषण किया। आरोपी पीड़िता को अश्लील फोटो-वीडियो को वायरल करने और जान से मारने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया।
पुलिस के अनुसार 17 वर्षीय पीड़िता ने शिकायत दी कि करीब एक साल पहले उसके एक परिचित युवक के जरिए कांकरिया निवासी अभिषेक गुर्जर उसके घर आया। इसके बाद आरोपी का लगातार उसके घर आना जाना रहा। अभिषेक ने पहले तो उसे बहन बनाकर उसके साथ बातचीत शुरू की। फिर उसका मोबाइल फोन नम्बर लेकर बातचीत करने लगा।
आरोपी ने धीरे-धीरे उसको विश्वास में लेकर बाहर घुमाने की कहकर उसे होटल में ले गया। जहां आरोपी ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। उसके बाद अभिषेक ब्लैकमेल कर जान से मारने की धमकियां देकर घंटो फोन पर बात करता रहा। उसकी तरफ से कॉल काटने पर उसको और उसके माता-पिता को जान से मारने की धमकी दे रहा है। प्रकरण में अनुसंधान थानाप्रभारी अरविन्द सिंह चारण कर रहे है।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसके अश्लील फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर उसके साथ 4 से 5 मर्तबा देहशोषण किया। आरोपी उसके पास पिस्तौल होना बताकर जान से मारने की धमकी देता है। पीड़िता ने आरोपी से परेशान होकर मोबाइल फोन बंद किया तो 4-5 लड़कों के साथ उसकी मां को जान से मारने की धमकियां दे रहा है। इससे उसका परिवार सहमा हुआ है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी अभिषेक के डर से उसका स्कूल आना-जाना भी बंद हो गया।
Published on:
14 Jun 2025 11:48 am