7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bsnl : बीएसएनएल का दीपावली महाधमाका तोहफा

बीएसएनएल का हैप्पी दीपावली टू एव्ररी इंडियन स्कीम

less than 1 minute read
Google source verification
BSNL

अजमेर. बीएसएनएल ने अपने सभी लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड कॉम्बो एवं एफटीटीएच उपभोक्ताओ को हैप्पी दीपावली टू एव्ररी इंडियन स्कीम के तहत 27 अक्टूबर 2019 तथा 28 अक्टूबर 2019 को उपभोक्ता को किसी भी नेटवर्क पर पूरे देश में अनलिमिटेड फ्री कॉल्स की सुविधा दे रहा है।

इसी प्रकार बीएसएनएल ने दो बहुत ही आकर्षक प्लान जारी किए हैं। प्लान वाउचर1699 रिचार्ज से आज़ादी के तहत उपभोक्ता 455 दिनों तक, लोकल व एसटीडीए किसी भी नेटवर्क पर पूरे देश में, अनलिमिटेड फ्री कॉल्स कर सकेंगे। साथ ही रोज फ्री 2 जीबी डाटा का भी उपयोग कर सकेंगे। इसके अलावा 100 एसएमएस भी प्रतिदिन नि:शुल्क कर सकेंगे। प्लान वाउचर की वैलिडिटी 455 दिन होगी। इसके साथ 31 अक्टूबर 2019 तक अतिरिक्त 1.5 जीबी डाटा भी मिलेगा। यह योजना 31 अक्टूबर 2019 तक ही लागू है।
बएसएनएल के अनुसार प्लान वाउचर 995 के तहत उपभोक्ता 365 दिनों तक, लोकल व एसटीडी, किसी भी नेटवर्क पर पूरे देश में, अनलिमिटेड फ्री कॉल्स कर सकेंगे। साथ ही 12 जीबी डाटा पूरे 365 दिनों तक उपयोग कर सकेंगे, इसके बाद स्पीड 40 केबीपीएस हो जाएगी, इसके अलावा 100 एसएमएस प्रति महिना कर सकेंगे, प्लान वाउचर की वैलिडिटी 365 दिन होगी। यह योजना 21 अक्टूबर 2019 से 18 जनवरी 2020 तक ही लागू है।

Read More : आपकी आर्थिक स्थिति का पता लगाएगी सरकार अगले माह से शुरू होगी 7वीं आर्थिक गणना-2019

केंद्र सरकार ने 23 अक्टूबर 2019 को बीएसएनएल के पुन:रुद्धार प्लान को मंजूरी दे दी है, जिसमें बीएसएनएल व एमटीएनएल को 4 जी स्पेक्ट्रम देना,कर्मचारियों के लिए आकर्षक वीआरएस योजना एवं बीएसएनएल एएमटीएनएल का विलयकरण शामिल है।


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग