
अब पूर्ण स्टेशन बनेगा बूढ़ा पुष्कर, टेंडर जारी,अब पूर्ण स्टेशन बनेगा बूढ़ा पुष्कर, टेंडर जारी,अब पूर्ण स्टेशन बनेगा बूढ़ा पुष्कर, टेंडर जारी
अजमेर. बूढ़ा पुष्कर का हॉल्ट स्टेशन जल्द ही पूर्ण स्टेशन के रूप में विकसित होगा। रेलवे ने इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। यहां करीब 40 करोड़ रुपए से कार्य होगा। यहां स्टाफ की तैनाती के साथ कई कार्य किए जाएंगे।वर्तमान में बूढ़ा पुष्कर हॉल्ट स्टेशन है। अब रेलवे इसे पूर्ण स्टेशन बनाने के लिए यहां सबसे पहले लाइनों की संख्या बढ़ाएगा। स्टेशन बिल्डिंग तैयार किए जाने के साथ प्लेटफार्म पर शेड लगाया जाएगा। वेटिंग हॉल, पेयजल, शौचालय सहित अन्य यात्री सुविधाओं का विकास किया जाएगा।
बिछाई जाएगी लाइनगाडि़यों के लिए लाइन बिछाई जाएगी। इन लाइनों को बिछाने से ट्रेनों की स्टेबलिंग आसान होगी। अजमेर प्रदेश के अतिव्यस्त स्टेशनों में से एक है। यहां कोच खड़े करने के लिए स्थान कम पड़ता है। कोच खड़े होने के लिए खाली लाइनों की आवश्यकता होती है। रात को हॉल्ट करने वाली गाडि़यों के लिए स्थान की काफी दिक्कत आती है। दिन में खाली लाइने कम मिलती हैं। ऐसे में कोच को सराधना, मकरेड़ा, नसीराबाद, झड़वासा सहित आसपास के क्षेत्रों में खड़ा करना पड़ता है।
आती है परेशानीइन क्षेत्र से गाडि़यों का आवाजाही रहती है। ऐसे में कोच खड़े होने के कारण गाडि़यों की आवाजाही प्रभावित रहती है। इसके कारण कई बार कोच हटाने पड़ते हैं। जबकि पुष्कर में ऐसा नहीं होगा। वर्तमान में यहां केवल एक ट्रेन ही संचालित होती है। उसके संचालन के लिए एक ही लाइन की आवश्यकता होती है। इसके चलते रेलवे को स्टेबलिंग में सुविधा होगी।
जीएम ने किया था निरीक्षणउल्लेखनीय है कि गत दिनों रेलवे महाप्रबंधक विजय कुमार शर्मा ने पुष्कर मेले के दौरान पुष्कर रेललाइन का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने बूढ़ा पुष्कर में स्टेशन बनाने की संभावनाएं तलाशी थी।
बूढ़ा पुष्कर को स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। इसकी निविदा जारी कर दी गई है।
राजीव धनखड़, मंडल रेल प्रबंधक अजमेर
Published on:
24 Dec 2022 08:09 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
