12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मासू का पुरा में आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की मौत, बाल-बाल बचे ग्रामीण

क्षेत्र के गांव मासू का पुरा में 3.30 बजे के आसपास आकाशीय बिजली गिरने से एक भैंस की मौत हो गई। जबकि पास में बैठे ग्रामीण बाल-बाल बच गए। एक घर में करंट लगने से बिजली के उपकरण फुंक गए।

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Jul 23, 2022

मासू का पुरा में आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की मौत, बाल-बाल बचे ग्रामीण

मासू का पुरा में आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की मौत, बाल-बाल बचे ग्रामीण

बसेड़ी. क्षेत्र के गांव मासू का पुरा में 3.30 बजे के आसपास आकाशीय बिजली गिरने से एक भैंस की मौत हो गई। जबकि पास में बैठे ग्रामीण बाल-बाल बच गए। एक घर में करंट लगने से बिजली के उपकरण फुंक गए। ग्रामीणों ने बताया कि मासू का पुरा गांव में ग्रामीण युवा एक जगह बैठकर कावड़ लाने की योजना बना रहे थे। इसी दौरान पास में ही माताप्रसाद के घर के पास बंधी हुई भैस पर अचानक आकाशीय बिजली गिरी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। जबकि उसके घर में लगे बिजली के सभी उपकरण जलकर राख हो गए। इस दौरान पास बैठे युवा बाल-बाल बच गए। उन्होंने बताया कि गडग़ड़ाहट की आवाज भी एक बार तो सुनाई देना बंद हो गया। मामले की जानकारी ग्रामीणों ने प्रशासन और पुलिस को दे दी है। घटना के संबंध में पुलिस ने मृतक भैंस का पोस्टमार्टम के संबंध में लिखा है।

बरखा बहार आई, रस की फुहार लाई

- जिले में मेहरबान रहे मानसूनी बादल, शहर में 31 मिमी वर्षा

- दिन में बूंदाबांदी तो शाम को झमाझम हुई बारिश

धौलपुर. जिले में मानसून के बादलों की मेहरबानी जारी है। शनिवार को दिनभर बादलों का डेरा जमा रहा। दिन में कई बार हल्की बूंदाबांदी हुई। इसके बाद शाम को करीब छह बजे से झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ। करीब एक घंटे की झमाझम बारिश के बाद भी हल्की तो कभी तेज फुहारों का दौर चलता रहा। रात आठ बजे तक शहर में 31 मिमी वर्षा रेकॉर्ड की गई। इस दौरान तेज आवाज में बिजली भी कडक़ती रही। उधर, बसेड़ी के मासूकापुरा गांव में बिजली गिरने से एक भैंस की मौत हो गई। वहीं, पास बैठे युवक बाल-बाल बच गए। उधर, मौसम मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान पर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इसके चलते प्रदेश में बारिश के दूसरे दौर की शुरूआत हो चुकी है और रात तक कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। उधर, अगले चार से पांच दिन तक भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। बारिश सभी संभागों पर असर दिखाएगी।

शुरू हुआ दूसरा फेज

राजस्थान में बारिश का दूसरा फेज स्टार्ट हो गया है। इसके साथ अच्छी बात यह है कि लंबे समय से इंतजार कर रहे धौलपुरवासियों को भी बीते दिन हुई बारिश से सूकून का अहसास हुआ। पूर्वी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। धौलपुर. अलवर, सवाईमाधोपुर, भरतपुर, बारां, चूरू, कोटा, दौसा, झुंझुनूं जिले में कहीं भारी तो कहीं अति भारी बारिश दर्ज की गई।

बॉक्स.. जिले में रात आठ बजे तक बारिश

स्थान वर्षा (मिमी में)
धौलपुर 31

सैंपऊ 12
आंगई 20

बसेड़ी 01
उर्मिला सागर 20

तालाबशाही 03
बॉक्स.. शाम छह बजे तक चंबल का जलस्तर

126.80 मीटर