18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर: सैटबैक में बना ली दुकानें, नगर निगम ने की सीज

माकड़वाली रोड पर फिर सीज की सात दुकानें निगम ने दूसरी बार की कार्रवाई

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Amit Kakra

Aug 12, 2021

अजमेर: सैटबैक में बना ली दुकानें, नगर निगम ने की सीज

अजमेर: सैटबैक में बना ली दुकानें, नगर निगम ने की सीज

अजमेर. नगर निगम की ओर से बुधवार को वैशालीनगर माकड़वाली रोड पर अवैध रूप से बनी दुकानें सीज की गई। निगम के दस्ते ने सुबह कार्रवाई को अंजाम दिया। इस भवन पर दूसरी बार कार्रवाई की गई है। माकड़वाली रोड पर जी ब्लॉक में सड़क किनारे एक बंगले के सैटबैक में योगेश जैन ने अवैध रूप से दुकानों का निर्माण करा लिया। निर्माण शुरू होने के कुछ समय बाद शिकायत पर निगम ने कार्रवाई की। इस बीच निर्माणकर्ता बाज नहीं आया उसने निर्माण जारी रखा और देखते ही देखते जी प्लस टू का निर्माण करा लिया। इसमें नीचे सड़क की ओर सात दुकानों का निर्माण कर शटर लगा लिए। बाद में निगम ने कुछ माह पूर्व दुकानों को सीज कर दिया। निगम की कार्रवाई के बाद निर्माणकर्ता न्यायालय में चला गया। न्याायलय में योगेश जैन व उसके भाईयों ने ने स्थान का व्यावसायिक प्रयोग नहीं करने की बात कही। लेकिन निर्माणकर्ता ने इस स्थान का व्यावसायिक प्रयोग शुरु कर लिया। एक दुकान में डेयरी खोल ली और दो दुकानें किराए पर दे दी। निगम के अभियंताओं की इस मामले पर पूरी नजर थी। कनिष्ठ अभियंता योगेन्द्र शेखावत ने इसकी सूचना निगम में दी। इसके बाद बुधवार को अवैध निर्माण प्रभारी अधिशासी अभियंता नाहर सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस दौरान सहायक अभियंता ललित मोहन शर्मा, रमेश चौधरी व धर्मेन्द्र आनंद, कनिष्ठ अभियंता मधुलिका सहित अन्य मौजूद रहे।

शेखावत ने दिखाई सक्रियता

मामले में कनिष्ठ अभियंता योगेन्द्र शेखावत की सक्रिय भूमिका रही। उन्होंने दुकानों पर पूरी नजर रखी। डेयरी शुरू होने की जानकारी मिलने पर उन्होंने सूचना को पुख्ता किया। निगम अधिकारियों को सूचना देकर कार्रवाई को अंजाम दिया।

पूर्व में ही जानी चाहिए थी सख्त कार्रवाई

मामले में निगम की ओर से निर्माण शुरू होने के साथ ही लगातार कार्रवाई की गई। लेकिन निर्माणकर्ता बाज नहीं आया। इसने निर्माण जारी रखा। देखते ही देखते जी प्लस टू का निर्माण हो गया। ऐसे में यदि पहले ही सख्त कार्रवाई हो जानी चाहिए थी।