23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में यहां गरजा बुलडोजर… सड़क से हटाए अतिक्रमण, मौके पर मौजूद रहा पुलिस जाप्ता

अजमेर नगर निगम की ओर से शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रही।

less than 1 minute read
Google source verification
ajmer news

Photo- Patrika

अजमेर नगर निगम की ओर से शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई मंगलवार को भी जारी रही। कार्रवाई के दौरान तारागढ़ संपर्क सड़क, हजारी बाग, जीसीए के सामने से केबिन, फुटपाथ से अतिक्रमण, ठेले व बंद पड़ी केबिन व गुमटियां हटाईं। इस दौरान ठेला संचालक व उनके समर्थक मौके पर जुट गए। मजमा लगने पर निगम के पुलिस जाप्ते ने लोगों को मौके से हटाया।

निगम की अस्थायी अतिक्रमण शाखा प्रभारी श्वेता चौधरी के नेतृत्व में टीम मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे तारागढ़ संपर्क सड़क पहुंची। निगम को पहाड़ी की तलहटी में दिव्यांग द्वारा केबिन लगाकर जनरल स्टोर का सामान आदि रखने की शिकायत मिली। मौके पर पहुंची टीम ने समझाइश कर केबिन में रखा सामान खाली कराने के बाद जेसीबी से केबिन जब्त कर हटाया।

हजारी बाग क्षेत्र में कार्रवाई

निगम की टीम ने ब्यावर रोड जीसीए चौराहे से हजारी बाग, रेलवे क्वार्टरों तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। फुटपाथ विक्रेता जमीन पर ही मिट्टी बिछा कर उस पर चादर बिछा कर सामान बेचते मिले। टीम ने जेसीबी से अतिक्रमण हटाकर रेलवे क्वार्टरों के बाहर खड़े कई ठेले व केबिनें जब्त की। कुछ जगह मामूली विरोध हुआ जिसे पुलिस कर्मियों ने शांत कराया।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Politics: टीकाराम जूली ने स्वीकार किया CM भजनलाल का ‘चैलेंज’, कहा- ‘समय, स्थान बता दें’