17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बसें फिर कम पड़ गईं कम

- यात्रियों की आपाधापी, खिडकियाें पर लटके लोग राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से दो दिवसीय वन रक्षक परीक्षा के पहले दिन शाम को एक बार फिर केन्द्रीय रोडवेज बस स्टैंड पर एक बार फिर यात्रियों की आपाधापी नजर आई।

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Nov 13, 2022

बसें फिर कम पड़ गईं कम

बसें फिर कम पड़ गईं कम

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से दो दिवसीय वन रक्षक परीक्षा के पहले दिन शाम को एक बार फिर केन्द्रीय रोडवेज बस स्टैंड पर एक बार फिर यात्रियों की आपाधापी नजर आई। दूसरी पारी की परीक्षा समाप्त होते ही अभ्यर्थियों का रैला बस स्टैंड पहुंच गया। लगभग 25 से 30 प्रतिशत अभ्यथी परिजन के साथ पहुंचे। कई अभ्यर्थियों के साथ बच्चे भी थे। एक बार फिर बस स्टैंड पर अफरा तफरी नजरआई। बसें कम पड़ने के कारण कई घंटे युवाओं को इंतजार करना पड़ा। एक बस के आते ही उसमें चढने की होड़ में कई युवा गिर गए। कुछ ने खिड़कियों से भी प्रवेश करने का प्रयास किया। आपाधापी का माहौल करीब दो घंटे रहा। प्लेटफार्म भी यात्रियों से अट गया।

जिम्मेदार एक बार फिर नजर नहीं आए

बस स्टैंड पर शनिवार को अनाथ नजर आया। बीच मैदान में खड़े युवाओं को कोई रोकने टोकने वाला नहीं था। यात्रियों के बीच से बसें गुजर रहीं थी। कभी भी हादसा हो सकता था। गौरकरने की बात यह है कि पुलिस जाब्ता मैदान में खड़ा मूक दर्शक बना रहा। न तो कोई यात्रियों की कतार बनाने के लिए कह रहा था न ही कोई विंडो पर जवाब देने वाला था। शनिवार का अवकाश होने के कारण दफ्तर बंद रहे। अतिरिक्त बसों का पर्याप्त इंतजाम नहीं होने से बस स्टैंड पर अव्यवस्थाओं का आलम था।