27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूं किया बिजनेसमेन का किडनेप, फिर महिला मित्र के एकाउन्ट में मंगवाए लाखों रुपए

अजमेर पुलिस की मदद से करवाया मुक्त। केरल के कबाड़ व्यापारी को किडनेप कर मांगी थी अपहरणकर्ताओं ने 1 करोड़ रुपए की फिरौती।

2 min read
Google source verification

image

raktim tiwari

May 06, 2017

mewat-gang kidnap kerla businessman

mewat-gang kidnap kerla businessman

केरल के व्यापारी को सस्ता कबाड़ बेचने के नाम पर अगवा करने वाले भरतपुर के मेव गिरोह ने फिरौती की रकम महिला मित्र के अजमेर के बैंक खाते में डलवाई।

अलवर गेट थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जेपीनगर से महिला व उसके मित्र को फिरौती की रकम के साथ दबोच लिया। उनकी निशानदेही पर भरतपुर पुलिस अपह्रत व्यापारी को मुक्त कराने में कामयाब रही।

एसपी डॉ. नितिनदीप ब्लग्गन को भरतपुर एसपी ने मदार स्थित एम.डी. कॉलोनी स्थित एसबीआई बैंक का एक खाता सीज करवाने के लिए कहा। डॉ. ब्लग्गन ने आईपीएस मोनिका सेन और अलवर गेट थानाप्रभारी हरिपाल सिंह को खाता सीज करवाने और उसमें ट्रांसफर रकम की जानकारी जुटाने को कहा।

पुलिस बैंक पहुंची उससे पहले अपहर्ता ही महिला मित्र मदार जेपी नगर निवासी सरजूदेवी उर्फ संजू पुत्री भोपाललाल खाते से 9 लाख 60 हजार रुपए की रकम निकाल चुकी थी।

आनन-फानन में पुलिस जेपीनगर स्थित उसके आवास पहुंची। जहां पहले से एक युवक मौजूद था। दोनों फिरौती की रकम लेकर निकलने वाले थे। पुलिस ने फिरौती की रकम के साथ संजू को उसके मित्र उत्तर प्रदेश मथुरा हथिया हाल भरतपुर पहाड़ी गादादेरी निवासी शाकिर पुत्र जुम्मा मेव को दबोच लिया।

कार्रवाई में एसआई कन्हैयालाल, सिपाही रामनिवास, लीलाराम, रामनरेश, कमलेश, सीयाराम मांगीलाल, देवाराम व महिला कांस्टेबल सुनीला शामिल थे।

जयपुर एयरपोर्ट से किया अगवा

शाकिर ने बताया कि गिरोह के सरगना सलीम ने 15 दिन पहले वारदात की साजिश रची। केरल के तिरूवरम कॉपरेटिव नगर निवासी श्याम कुमार (50) को पुराना एल्युमिनियम का कबाड़ बेचने की इच्छा जाहिर की। व्हाट्स एप पर फोटो भी भेजे। वह 3 मई को जयपुर एयरपोर्ट पर उतरा।

जहां से उसे गिरोह का सरगना सलीम सहित 3 लोग लेने आए। भरतपुर पहुंचने पर स्कॉर्पियों में दो ओर लोग सवार हो गए। रास्ते में उन्होंने उस पर कट्टा तान दिया। उसे भरतपुर पहाड़ी हुजरा गांव में शाकिर पुत्र बन्नू के मकान में बंधक बना लिया।

मांगी एक करोड़ की फिरौती

शाकिर ने बताया कि उन्होंने श्याम कुमार के बेटे से एक करोड़ की फिरौती मांगी लेकिन वह 20 लाख रुपए देने पर राजी हुआ। उन्होंने महिला मित्र के बैंक खाते में रकम डलवा दी। रकम निकलने के बाद वे व्यापारी श्याम कुमार को छोड़ देते।

बुधवार रात शाकिर अजमेर आ गया। पहले उन्होंने एटीएम से दस हजार रुपए निकाल खाते में रकम टटोली। इसके बाद एमडी कॉलोनी स्थित बैंक से रकम निकाली। इसके बाद उनका मकराना से रकम निकालने का प्लान था लेकिन अजमेर से रवाना होते उससे पहले पुलिस ने दबोच लिया।

पांच साल से है पहचान

पुलिस पड़ताल में सामने आया कि सरजूदेवी का मकराना में ससुराल था, लेकिन उसका पत्नी से अलगाव हो गया। तब से वह अजमेर जेपीनगर में रह रही थी। पांच साल पहले शाकिर मेव से पहचान हुई। शाकिर ने उसको खाते में रकम डालने की जानकारी दी थी। उसकी एवज में उसे चालीस हजार रुपए मिलने वाले थे।

गिरोह का सरगना फरार

उधर भरतपुर पुलिस ने हुजरा गांव में दबिश दी तो ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन पुलिस ने शाकिर बेग के मकान से उसकी पत्नी आशी और अगवा व्यापारी श्यामकुमार को दस्तायाब कर लिया। गिरोह के सरगना हातिया निवासी सलीम उर्फ भूरा, तारिक, शाकीर पुत्र बन्नू और हरियाणा संजारा निवासी मोबिन पुत्र फारूख फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस चारों की तलाश में जुटी है।

ये भी पढ़ें

image