
चोरी की रकम से प्रेमिका को दी कार, प्लाट और ज्वैलरी
मनीष कुमार सिंह
अजमेर. फिल्मी अंदाज में बान्द्रा-उदयपुर ट्रेन से पौने तीन करोड़ रुपए कीमत की ज्वैलरी चुराने वाले कुख्यात बदमाश दीपक जोशी उर्फ दीपिया ने चोरी की मोटी रकम प्रेमिका पर लुटा दी। पुलिस ने उसकी प्रेमिका के मकान से बेशकीमती भूखण्ड के दस्तावेज, लग्जरी कार और कीमती ज्वैलरी बरामद की है। हालांकि दीपक उर्फ दीपिया पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही फरार हो गया।
थानाधिकारी रामअवतार चौधरी ने बताया 6 जनवरी को चलती ट्रेन से मुम्बई की यश गोल्ड कम्पनी के पौने तीन करोड़ रुपए कीमत की ज्वैलरी चुराने वाले कुख्यात पाली जिले के बाली सेवाड़ी हाल देसूरी निवासी दीपक जोशी उर्फ दीपिया ने साथी जालौर भीनमाल निवासी सुरेश कुमार व सिरोही कैलाशनगर निवासी लक्ष्मण कुमार माली उर्फ लक्ष्मण देवड़ा के साथ मिलकर वारदात अंजाम दी। तीन माह पहले अंजाम दी गई वारदात में पुलिस सुराग लगाते हुए दीपक उर्फ दीपिया तक पहुंच गई लेकिन पुलिस उसे दबोचती उससे पहले वह निकल गया। हालांकि पुलिस दीपक की प्रेमिका के घर पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में चोरी का माल और उससे खरीदे गए भूखण्ड, ऐशो आराम की वस्तुएं बरामद की है। अजमेर जीआरपी स्पेशल टीम ने दीपक जोशी उर्फ दीपिया की प्रेमिका के घर चोरी की 15 तोले की ज्वैलरी, भूखंड के कागज व कार बरामद की गई है। बरामद ज्वैलरी की कीमत करीब पांच लाख रुपए है जबकि भूखण्ड की कीमत करीब 9 से 10 लाख रुपए है। वहीं बरामद लग्जरी कार की कीमत भी 3 से 4 लाख रुपए है। ऐसे में दीपक ने बीते तीन महीने में अपनी प्रेमिका पर लाखों रुपए लुटाए। अब वह पुलिस से छीपता फिर रहा है।
दिनेश ने दी थी सूचना
ज्वैलरी कम्पनी के कर्मचारी दिनेश चौधरी ने ज्वैलरी चोरी की वारदात के लिए पाली बाली सेवाड़ी हाल देसूरी निवासी दीपक जोशी उर्फ दीपिया को चुना। दीपक ने सुरेश कुमार व सिरोही निवासी लक्ष्मण कुमार माली उर्फ लक्ष्मण देवड़ा के साथ मिलकर वारदात अंजाम दी। दिनेश ने पुलिस को बताया कि यश गोल्ड कम्पनी से निकलने वाली ज्वैलरी कहां, कैसे, कौन लेकर रवाना होगा? इन सबकी उसे जानकारी रहती है। उसने दीपक उर्फ दीपिया को विपुल रावल, नरेन्द्र कुमार के 6 जनवरी को बान्द्रा उदयपुर ट्रेन में ज्वैलरी लेकर उदयपुर के लिए रवाना होने की सूचना दी थी।
Published on:
16 Apr 2019 03:15 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
