25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेढ़ महीने में 1244 बिजली चोरों के खिलाफ मुकदमे दर्ज

अजमेर डिस्कॉम : 27 गिरफ्तार, 1.14 करोड़ की वसूली

less than 1 minute read
Google source verification
डेढ़ महीने में 1244 बिजली चोरों के खिलाफ मुकदमे दर्ज

pwd

अजमेर. अजमेर विद्युत वितरण निगम ajmer discom ने बिजली चोरी के मामले में अपने अधीन आने वाले 11 जिलों में नवम्बर से लेकर 16 दिसम्बर तक डेढ़ माह की अवधि में रिकॉर्ड 1 हजार 244 लोगों के खिलाफ मुकदमें दर्ज Case filed aकरते हुए 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया। दिसम्बर में ही 517 मुकदमें दर्ज हुए जबकि 20 लोगों को गिरफ्तारी हुई। भीलवाड़ा के विद्युत चोरी निरोधक थाने में सर्वाधिक 103 एफआईआर दर्ज हुई जबकि झुंझुनूं में बिजली चोरी के मामले में लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा किशनगढ़ में 4, भीलवाड़ा में 3, नागौर में 1, खेतड़ी में 2, सीकर में 1, चित्तौडगढ़़ में 1, बड़ी सादड़ी में 2, प्रतापगढ़ में 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। निगम ने 830 एफआईआर का निस्तारण करते हुए 1.14 करोड़ रुपए की वसूली की है। विंग ने बिजली चोरी के मामले में 1 हजार 864 वीसीआर भरी है।

कहां कितनी एफआईआर
बिजली चोरी के मामले में विद्युत चोरी निरोधक थानों में भीलवाड़ा में 107 और नागौर में 107 मुकदमे दर्ज किए गए। अजमेर में 69 एफआईआर 16 दिसम्बर तक दर्ज हुई। जबकि किशनगढ़ 55, मकराना 73, झुंझुनूं 59, खेतड़ी 73, सीकर में 88, रींगस 72, चित्तौडगढ़़ 91, बड़ी सादड़ी में 86,प्रतापगढ़ 70,बांसवाड़ा 51, डूंगरपुर 62, राजसमन्द 48, उदयपुर 84 तथा सलूम्बर में इस अवधि में 49 एफआईआर दर्ज की गई।

8 माह में 2101 एफआईआर
निगम के विद्युत चोरी निरोधक थानों में अप्रेल से नवम्बर तक बिजली चोरी के मामले में 3474 एफआई दर्ज हुई इनमें से 2878 एफ आईआर का निस्तारण करते हुए 4.63 करोड़ रुपए की वसूली की गई 102 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 16 दिसम्बर तक 35.30 लाख रुपए का जुर्माना वसूलते हुए निगम ने 20 लोगों को गिरफ्तार किया।

read more:अब कचरे को बेचकर कमाएंगे लाखों रुपए