
cbse result 2019
अजमेर. सीबीएसई की ओर से सोमवार को जारी परिणाम में 10वीं में 13 विद्यार्थियों ने टॉपर्स की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है। इन्होंने 500 में से 499 अंक हासिल किए।
अजमेर रीजन से जयपुर की छात्रा तरू जैन और जामनगर के छात्र आर्यन झा ने 500 में से 499 अंक हासिल कर अजमेर रीजन का नाम रोशन किया है। उल्लेखनीय है कि अजमेर रीजन में दसवीं में करीब 1 लाख 90 विद्यार्थी पंजीकृत हैं।
उल्लेखनीय है कि इस बार सीबीएसई ने परीक्षा समाप्त होने के एक माह से भी कम समय में 2 मई को अचानक रूप से कक्षा 12वीं के सभी संकायों का परिणाम जारी कर दिया था। हालांकि पहले परिणाम 15 मई के बाद आने की संभावनाएं लगाई जा रही थी। लेकिन बोर्ड ने पहले ही परिणाम जारी कर दिया।
इन्हें मिले 500 में से 499 अंक
विद्यार्थी का नाम, रीजन
1. सिद्धांत पेंगोरिया, देहरादून
2. दिव्यांश वाधवा, देहरादून
3. योगेश कुमार गुप्ता, प्रयागराज
4. अंकुर मिश्रा, देहरादून
5. वत्सल वाष्र्णेय, देहरादून
6. मान्या, पंचकुला
7. आर्यन झा, अजमेर
8. तरू जैन, अजमेर
9. भावना एन सिवदास, त्रिवेन्द्रम
10. ईश मदन, देहरादून
11. दिवजोत कौर जग्गी, पंचकुला
12. अपूर्वा जैन, देहरादून
13. शिवानी, देहरादून
Published on:
06 May 2019 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
