script

CBSE:अजमेर रीजन कराएगा गुजरात और राजस्थान की परीक्षा

locationअजमेरPublished: Jan 16, 2020 09:42:05 am

Submitted by:

raktim tiwari

दसवीं की परीक्षाएं मार्च और बारहवीं की अप्रेल के शुरुआत तक समाप्त होंगी। मई में नतीजे जारी किए जाएंगे।

cbse exam 2020

cbse exam 2020

अजमेर.

सीबीएसई (cbse) का अजमेर क्षेत्रीय कार्यालय साल 2020 से सिर्फ राजस्थान और गुजरात से सम्बद्ध स्कूल की परीक्षा (exam) कराएगा। इनमें करीब 2.50 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। मध्यप्रदेश और दादर नागर हवेली इससे अलग हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें

RPSC NEWS : 9 हजार वरिष्ठ अध्यापकों के परिणाम की तैयारी

सीबीएसई ने पिछले साल बेंगलूरू, चंडीगढ़, भोपाल, नोएडा, पुणे एवं दिल्ली वेस्ट रीजन बनाए थे। इससे पहले उसके नई दिल्ली, प्रयागराज, अजमेर, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, पंचकुला, पटना, तिरुवनंतपुरम और भुवनेश्वर रीजन ही शामिल थे। अजमेर रीजन (ajmer region) में रहे मध्यप्रदेश को भोपाल (bhopal) और दादर नागर हवेली अब पुणे (pune) रीजन में शामिल हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें

Patrika Bird Fair: देशी-विदेशी परिंदों को देखना है तो आइए अजमेर

लिहाजा अब इसके पास राजस्थान (rajasthan) और गुजरात (gujrat) के स्कूल ही रहे हैं। मालूम हो कि बोर्ड ने साल 2011-12 में पटना और भुवनेश्वर रीजन बनाए थे। इसके तहत अजमेर रीजन से छत्तीसगढ़ के स्कूल को भुवनेश्वर रीजन के हवाले किया गया था।
यह भी पढ़ें

MDSU:नहीं चलेगा फर्जीवाड़ा, कॉलेज पर है यूनिवर्सिटी की निगाहें

15 फरवरी से परीक्षाएं
दसवीं (10th class) और बारहवीं (12th class) की सालाना परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। पहले भाषा और अन्य पेपर होंगे। इसके बाद मुख्य परीक्षाएं होंगी। दसवीं की परीक्षाएं मार्च और बारहवीं की अप्रेल के शुरुआत तक समाप्त होंगी। मई में नतीजे जारी किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें

CBSE: कॉपी चैकिंग में रखना होगा ये ध्यान, वरना होगी मुश्किलें

तीन हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी देंगे ड्यूटी

अजमेर. पंचायत राज चुनाव के लिए पुलिसकर्मियों की रवानगी शुरू हो गई है। पुलिस लाइंस में पुलिसकर्मियों, अधिकारियों को ड्यूटी संबंधित नियम और अन्य प्रशिक्षण दिया गया। पुलिस लाइंस से पुलिसकर्मी राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज पहुंचे। गुरुवार को वे अपने निर्धारित बूथ पर रवाना होने शुरू हो गए।

ट्रेंडिंग वीडियो