
cbse annual exam 2018 result
सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं कक्षा के परिणाम मई के दूसरे पखवाड़े या जून में घोषित होंगे। बोर्ड विद्यार्थियों की कॉपियों का मूल्यांकन करा रहा है।
सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं। अजमेर , इलाहाबाद, चेन्नई, नई दिल्ली, तिरुवनंतपुरम, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, पटना, देहरादून रीजन में कॉपियों की जांच जारी है। मूल्यांकन खत्म होते ही मुख्यालय सभी रीजन के परिणामों की समीक्षा करेगा। इसके बाद रिजल्ट कमेटी की बैठक होगी। अध्यक्ष की मंजूरी मिलने के बाद सभी रीजन का परिणाम जारी किया जाएगा।
पेपर आउट घटना ने किया परेशान
बोर्ड और विद्यार्थी इस बार काफी तनाव में रहे। मार्च में दसवीं का गणित और बारहवीं का इकोनॉमिक्स का पेपर आउट हुआ था। इस घटना ने देश में हलचल मचा दी। जांच और तथ्यों के आकलन के बाद गणित का पेपर दोबारा नहीं कराने का फैसला हुआ। अलबत्ता बारहवीं का इकोनोमिक्स विषय का पेपर 25 अप्रेल को कराया गया। इसी तरह भारत बंद के चलते पंजाब में दसवीं और बारहवीं के कुछ विषयों के पेपर 27 अप्रेल को कराए गए थे।
दसवीं का रिजल्ट खास
सात साल बाद सीबीएसई ने दसवीं के सभी विद्यार्थियों की परीक्षा खुद कराई है। इससे पहले साल 2010 से 2017 तक सीसीई पैटर्न के तहत स्टूडेंट्स को स्कूल या बोर्ड से दसवीं की परीक्षा देने का विकल्प चुनना पड़ता था। पिछले साल ही बोर्ड ने दसवीं के सभी विद्यार्थियों की परीक्षा खुद कराने का फैसला किया था। इसमें ग्रेडिंग सिस्टम यथावत रखने का फैसला किया गया है। अलबत्ता इस बाद दसवीं में प्रत्येक विषय में पास होने के लिए 33 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करना जरूरी किया गया है।
ले सकेंगे विशेषज्ञों से परामर्श
सीबीएसई के विद्यार्थी रिजल्ट आउट होने तक विशेषज्ञों से परामर्श ले सकेंगे। वे हेल्प लाइन नम्बर पर संपर्क कर सकेंगे। इसके लिए सीबीएसई ने मनोविज्ञानी, विषय विशेषज्ञ, कॅरियर काउंसर, चिकित्सक और प्राचार्यों को प्रशिक्षण प्रदान किया है।
फैक्ट फाइल
सीबीएसई के रीजन-अजमेर, नई दिल्ली, इलाहाबाद, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, देहरादून, पंचकुला, गुवाहाटी, पटना, भुवनेश्वर कुल पंजीकृत विद्यार्थी-28 लाख अजमेर रीजन में विद्यार्थी-दसवीं में 1 लाख 81 हजार 304, बारहवीं में 1 लाख 43 हजार 228
Published on:
04 May 2018 07:15 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
