22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE: तुरन्त भरें ऑनलाइन फॉर्म, फिर नहीं मिलेगा अवसर

देशभर में सीटेट परीक्षा की शुरुआत की है। शिक्षकों की नौकरी के लिए यह परीक्षा उत्तीर्ण करनी जरूरी है।

less than 1 minute read
Google source verification
Apply for CTET-2024 Exam, last date on 27th november

Apply for CTET-2024 Exam, last date on 27th november

सीबीएसई के तत्वावधान में होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) के आवेदन जारी हैं। अभ्यर्थी सोमवार रात्रि 11.59 बजे तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। परीक्षा अगले वर्ष 21 जनवरी को होगी।सीबीएसई प्रतिवर्ष सीटेट का आयोजन करता है।

इसके 18वें संस्करण की परीक्षा के लिए बीती 3 नवम्बर को ऑनलाइन आवदेन शुरू हुए थे। पूर्व में अंतिम तिथि 23 नवम्बर रखी गई थी। तकनीकी समस्याओं के चलते कई अभ्यर्थी फॉर्म नहीं भर पाए थे। इसलिए बोर्ड ने सोमवार तक आवेदन तिथि बढ़ाई है। सीबीएसई ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर पर शिक्षकों की भर्ती को लेकर देशभर में सीटेट परीक्षा की शुरुआत की है। शिक्षकों की नौकरी के लिए यह परीक्षा उत्तीर्ण करनी जरूरी है।

पढ़ें यह खबर भी: बदल रहा मतदान का प्रतिशत
अजमेर. विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत हर पांच साल में बदल रहा है। पिछले तीन चुनावों का ट्रेंड देखें तो जिले में साल 2013 को छोड़कर मतदान 65 से 72 प्रतिशत के बीच ही रहा है। इस बार भी स्थिति ज्यादा बेहतर नहीं है। तमाम प्रयासों के बावजूद जिले में दस साल पुराना मतदान का रिकार्ड कायम है। इसके पीछे शादियां-मांगलिक कार्य, कार्तिक माह में पूजा-अर्चना, मेला और अन्य कार्यों में लोगों की व्यस्तता भी रही है। हालांकि इस बार जिले में मतदान 72.55 प्रतिशत रहा है। यह साल 2018 के 71.33 प्रतिशत से कुछ ही ज्यादा है।

यों रहा पिछले तीन चुनाव का ट्रेंड

साल 2018

कुल मतदान: 71.35 प्रतिशत

किशनगढ़-73.92, पुष्कर-74 .30, अजमेर उत्तर-63.77, अजमेर दक्षिण-67.39, नसीराबाद- 78.61, ब्यावर 66.83, केकड़ी- 73.17, मसूदा- 71.77 प्रतिशत

साल 2013

कुल मतदान-73.68 प्रतिशतकिशनगढ़-77.23, पुष्कर-77.05, अजमेर उत्तर-65.63, अजमेर दक्षिण-58.84, नसीराबाद- 73.34, ब्यावर 68.43, केकड़ी- 75.44, मसूदा- 73.20 प्रतिशत

साल 2008

कुल मतदान-64.63 प्रतिशत

किशनगढ़- 66.46, पुष्कर-70.3, अजमेर उत्तर-58.50, अजमेर दक्षिण-68.02, नसीराबाद- 82.36, ब्यावर 69.48, केकड़ी- 64.63, मसूदा- 68.95 प्रतिशत