
,,
Rajasthan News : सीबीएसई ने दसवीं-बारहवीं परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली हैं। देश के सभी रीजन सहित श्रीलंका, दुबई, शारजाह, नेपाल और यूरोपीय देशों में 15 फरवरी से परीक्षा प्रारंभ होगी। इस बार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के पेपर पैटर्न में बदलाव रहेगा। बहुवैकल्पिक प्रश्नों की संख्या बढ़ाई जाकर वर्णनात्मक प्रश्नों की संख्या कम होगी।
●50 प्रतिशत प्रश्न योग्यता-आधारित
●एमसीक्यू, केस-आधारित प्रश्न
●स्रोत-आधारित एकीकृत प्रश्न
●20 प्रतिशत बहुवैकल्पिक प्रश्न
●30 प्रतिशत लघु एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
●40 प्रतिशत प्रश्न योग्यता आधारित
●20 प्रतिशत बहुवैकल्पिक प्रश्न
●40 प्रतिशत प्रश्न लघु और दीर्घ उत्तरीय
सीबीएसई (Central Board of Secondary Education) सत्र 2023-24 की परीक्षा से कुल अंकों के आधार पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय डिवीजन नहीं देगा। 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को दी जाने वाली विशिष्टता श्रेणी भी बंद होगी।
Published on:
13 Feb 2024 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
