21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीबीएसई चेयरपर्सन ने ली दसवीं की मार्कशीट, अजमेर ऑफिस ने किया कमाल

www.patrika.com/rajasthan-news

less than 1 minute read
Google source verification
cbse chairperson visit

cbse chairperson visit

अजमेर. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष अनिता करवाल अजमेर पहुंची। उन्होंने बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय का निरीक्षण किया। साथ ही अपनी दसवीं के दस्तावेजों की प्रतिलिपी भी ली।

अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार करवाल बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंची। यहां क्षेत्रीय अधिकारी संजीब दास और अन्य ने उनका स्वागत किया। करवाल ने विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने बारहवीं और दसवीं की परीक्षा तैयारियों के बारे में जानकारी ली। साथ ही परीक्षा के दौरान केंद्रों पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

लिए अपने दस्तावेज
करवाल ने वर्ष 1971 में सीबीएसई से दसवीं उत्तीर्ण की थी। उन्होंने क्षेत्रीय कार्यालय से अपने दसवीं के दस्तावेजों की प्रतिलिपी मांगी। कार्यालय में उन्हें तत्काल दस्तावेजों की प्रतिलिपी उपलब्ध कराई गई। दफ्तर के स्मार्ट कार्य और त्वरित सेवा को देखकर करवाल काफी प्रभावित हुई।

कांग्रेस ने दिया ज्ञापन
शहर कांग्रेस ने करवार को ज्ञापन दिया। शहर अध्यक्ष विजय जैन ने बताया कि निजी स्कूल फीस और किताबों के नाम पर मनमानी कर रहे हैं। इससे स्टूडेंट्स और उनके पेरेन्ट्स परेशान हैं। एनसीईआरटी की किताबों के बजाय निजी प्रकाशकों की किताबें चलाई जा रही हैं।