
cbse Exam
अजमेर। सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं कक्षा की सालाना परीक्षाएं मार्च में प्रारंभ होंगी। बोर्ड टाइम टेबल बना चुका है। संभवत: यह जनवरी के पहले पखवाड़े में जारी होगा। सीबीएसई के अजमेर , नई दिल्ली, पंचकुला, गुवाहाटी, इलाहाबाद, देहरादून, पटना, भुवनेश्वर, चेन्नई, तिरुवंतपुरम रीजन में दसवीं और बारहवीं कक्षा के 28 लाख से ज्यादा नियमित और स्वयंपाठी विद्यार्थी 2018 की परीक्षा देंगे। सालाना परीक्षाएं मार्च में प्रारंभ होंगी। विद्यार्थियों की जनवरी अंत या फरवरी में प्रायोगिक परीक्षाएं होंगी। इसके बाद मार्च में विषयवार सालाना परीक्षाएं कराई जाएंगी। बोर्ड टाइम टेबल तैयार कर चुका है।
विधानसभा चुनाव पर भी नजरें
देश के पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके चलते सीबीएसई को टाइम टेबल में विषयवार पेपर और तिथियों का ध्यान रखना होगा। चुनाव के दौरान तिथियां टकराने पर उनमें तब्दीली की जाएगी। ऐसा वर्ष-2014 के लोकसभा चुनाव में भी हो चुका है।
दसवीं में फिर से बोर्ड परीक्षा
दसवीं में करीब सात साल बाद फिर से बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ होंगी। वर्ष 2009 -10 से बोर्ड में सतत एवं समग्र मूल्यांकन के तहत विद्यार्थियों को दो विकल्प दिए गए। यह बोर्ड अथवा स्कूल पैटर्न से दसवीं की परीक्षाएं दे रहे थे। केंद्र की मौजूदा एनडीए सरकार ने साल 2018 से दसवीं की सभी विद्यार्थियों की परीक्षाएं बोर्ड द्वारा कराने का फैसला किया है।
Published on:
31 Dec 2017 07:10 pm

बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
