
बनना है टीचर तो भरें सीटेट के ऑनलाइन फॉर्म
सीबीएसई के तत्वावधान में केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटेट) के ऑनलाइन पंजीयन सोमवार से शुरू हो गए। अभ्यर्थी 24 नवम्बर तक पंजीयन और 25 नवम्बर तक फीस जमा करा सकेंगे।
सीबीएसई केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा के 16 वें संस्करण का आयोजन दिसंबर-जनवरी में करेगा। परीक्षा ऑनलाइन कराई जाएगी। प्रथम पेपर पहली से छठी कक्षा तथा दूसरा पेपर छठी से आठवीं कक्षा तक के लिए होगा। परीक्षा का आयोजन प्रारंभिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए कराया जाएगा।
पढ़ें यह खबर भी: सीबीएसई जुटा टाइम टेबल और परीक्षाओं की तैयारी में
अजमेर. सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के टाइम टेबल और सालाना-प्रायोगिक परीक्षाओं की तैयारी में जुट गया है। ठंडे प्रांतों वाले स्कूल में प्रायोगिक परीक्षा, प्रोजेक्ट-आंतरिक मूल्यांकन 15 नवम्बर से शुरू होंगे। अन्य प्रांतों के स्कूल में आंतरिक मूल्यांकन-प्रायोगिक परीक्षाओं का कार्यक्रम जल्द जारी होगा।
सीबीएसई के अजमेर, प्रयागराज, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, देहरादून, पंचकुला, गुवाहाटी, पटना, भुवनेश्वर, बेंगलूरू, चंडीगढ़, भोपाल, नोएडा, काकीनाडा, पुणे, दिल्ली ईस्ट, दिल्ली वेस्ट रीजन में दसवीं और बारहवीं के 36 लाख से ज्यादा नियमित और स्वयंपाठी विद्यार्थी 2023 की परीक्षा देंगे। इनके ऑनलाइन परीक्षा फार्म (एलओसी) भरने का काम पूरा हो चुका है। शीतकाल के चलते ठंडे प्रांत वाले स्कूल में आंतरिक मूल्यांकन-प्रायोगिक परीक्षाएं 15 नवम्बर से 14 दिसंबर तक होंगी। अन्य स्कूल में जनवरी में प्रायोगिक परीक्षाएं होंगी।
बोर्ड जुटा है तैयारियों में
बोर्ड टाइम टेबल, परीक्षकों की नियुक्ति, प्रश्न पत्र निर्माण, कॉपियों के मुद्रण में जुट गया है। यह कार्य दिसम्बर के अंत तक पूरे हो जाएंगे। बोर्ड को टाइम टेबल में तिथियों का खास ध्यान रखना होगा।
फरवरी या मार्च में सालाना परीक्षाएं
सीबीएसई अगले साल फरवरी के दूसरे पखवाड़े अथवा मार्च में दसवीं-बारहवीं की परीक्षाएं कराएगा। इनके परिणाम मई-जून में जारी किए जाएंगे। साल 2020 में कोरोना संक्रमण के चलते 12वीं के 29 विषयों के पेपर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर स्थगित किए गए थे। जबकि साल 2021 में दसवीं-बारहवीं की परीक्षाएं रद्द कर विद्यार्थियों को प्रमोट किया गया था। सत्र 2021-22 में टर्म प्रथम की परीक्षाएं नवम्बर-दिसंबर तथा टर्म द्वितीय की परीक्षाएं अप्रेल-मई में कराई गई थीं।
Published on:
31 Oct 2022 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
