
cbse exam2020
अजमेर.
सीबीएसई (cbse) दसवीं (10th class) और बारहवीं (12th class) की सालाना परीक्षाओं की तैयारी में जुट गया है। विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र (admission letter) जनवरी अंत अथवा फरवरी के प्रथम सप्ताह में जारी किए जाएंगे।
सीबीएसई की दसवीं-बारहवीं की परीक्षा 15 फरवरी से प्रारंभ होंगी। देश-विदेश में 32 लाख से ज्यादा विद्यार्थी इन परीक्षाओं में बैठेंगे। बोर्ड विद्यार्थियों के फार्म (form) की जांच पूरी कर चुका है। अब इनके प्रवेश पत्रों (admission letter) की जांच जारी है।
यह काम खत्म होते ही प्रवेश पत्र वेबपोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। संभवत: जनवरी (jaunary) अंत अथवा फरवरी (february) के प्रथम सप्ताह में विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र उपलब्ध हो जाएंगे।
शुरू होगी परामर्श सेवा
परीक्षा से पहले एवं इसके दौरान कई विद्यार्थी तनावग्रस्त (tention) रहते हैं। परीक्षा को लेकर घबराहट, भूख कम लगना, विभिन्न विषयों को लेकर तकनीकी समस्याएं (problems), अंकों का दबाव (marks tention) जैसे कारण शामिल होते हैं।
इसके चलते बोर्ड विद्यार्थियों की सहायता के लिए विशेषज्ञों (specialists) को तैनात करेगा। विद्यार्थी मोबाइल (moblie), लैडलाइन (landline) अथवा टोल फ्री नम्बर पर विशेषज्ञों से सलाह ले सकेंगे। इसमें कई स्कूल के प्राचार्यों, शिक्षकों, विशेषज्ञों और मनोविज्ञानियों को जोड़ा गया है।
अपराध नियंत्रण और सुरक्षा के लिए रहें तत्पर
अपराध नियंत्रण और सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने क्राइम मीटिंग ली। उन्होंने सभी अधिकारियों-थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 2020 में जिले में मादक पदार्थों की रोकथाम और प्रभावी कार्रवाई के लिए अधिकारियों और थाना प्रभारियों को खास निर्देश दिए गए हैं।
Published on:
07 Jan 2020 09:24 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
