26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE Exam 2020: जल्द अपलोड होंगे स्टूडेंट्स के प्रवेश पत्र

32 लाख से ज्यादा विद्यार्थी इन परीक्षाओं में बैठेंगे।

2 min read
Google source verification
cbse exam2020

cbse exam2020

अजमेर.

सीबीएसई (cbse) दसवीं (10th class) और बारहवीं (12th class) की सालाना परीक्षाओं की तैयारी में जुट गया है। विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र (admission letter) जनवरी अंत अथवा फरवरी के प्रथम सप्ताह में जारी किए जाएंगे।

Read More: 2 दिन से अजमेर के Girls Hostel से लापता थी युवती, परिजन कर रहे थे तलाश

सीबीएसई की दसवीं-बारहवीं की परीक्षा 15 फरवरी से प्रारंभ होंगी। देश-विदेश में 32 लाख से ज्यादा विद्यार्थी इन परीक्षाओं में बैठेंगे। बोर्ड विद्यार्थियों के फार्म (form) की जांच पूरी कर चुका है। अब इनके प्रवेश पत्रों (admission letter) की जांच जारी है।

Read More: Train Schedule Change : ट्रेन यात्रा टिकट बुक करने से पहले जान लें नया टाइम टेबल

यह काम खत्म होते ही प्रवेश पत्र वेबपोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। संभवत: जनवरी (jaunary) अंत अथवा फरवरी (february) के प्रथम सप्ताह में विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र उपलब्ध हो जाएंगे।

Read More: RPSC : सर्दी के मौसम में स्कूल व्याख्याता परीक्षा देने पहुंचे अभ्यार्थी

शुरू होगी परामर्श सेवा

परीक्षा से पहले एवं इसके दौरान कई विद्यार्थी तनावग्रस्त (tention) रहते हैं। परीक्षा को लेकर घबराहट, भूख कम लगना, विभिन्न विषयों को लेकर तकनीकी समस्याएं (problems), अंकों का दबाव (marks tention) जैसे कारण शामिल होते हैं।

Read More: इधर असंतुलित टैंकर पलटा तो, उधर वाहन में घुसा गैस टंकियों से लदा ट्रक

इसके चलते बोर्ड विद्यार्थियों की सहायता के लिए विशेषज्ञों (specialists) को तैनात करेगा। विद्यार्थी मोबाइल (moblie), लैडलाइन (landline) अथवा टोल फ्री नम्बर पर विशेषज्ञों से सलाह ले सकेंगे। इसमें कई स्कूल के प्राचार्यों, शिक्षकों, विशेषज्ञों और मनोविज्ञानियों को जोड़ा गया है।

Read More: Proposal: कलक्ट्रेट में पुलिस को करेगी ये काम, जानें आखिर क्या है वजह...

अपराध नियंत्रण और सुरक्षा के लिए रहें तत्पर

अपराध नियंत्रण और सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने क्राइम मीटिंग ली। उन्होंने सभी अधिकारियों-थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 2020 में जिले में मादक पदार्थों की रोकथाम और प्रभावी कार्रवाई के लिए अधिकारियों और थाना प्रभारियों को खास निर्देश दिए गए हैं।