
cbse 12th class exam
अजमेर.
सीबीएसई की बारहवीं की परीक्षाओं को लेकर रविवार को उच्च स्तरीय समिति की बैठक होगी। इसमें तय होगा कि बारहवीं के तीन मुख्य विषयों या सभी विषयों की परीक्षाएं कराई जाएं।
सीबीएसई के बारहवीं कक्षा में 174 पेपर होते हैं। इनमें बोर्ड गणित, फिजिक्स, बायलॉजी, केमिस्ट्री, इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, बिजनेस स्टडीज, भूगोल सहित 20 विषयों को मुख्य मानता है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए बोर्ड सिर्फ मुख्य विषयों की परीक्षा कराने का विचार कर रहा है। इसके अलावा तीन घंटे के बजाय सिर्फ 90 मिनट की परीक्षा कराने का विकल्प भी तलाशा जा रहा है। ताकि विद्यार्थियों को दिक्कतें नहीं हो।
समिति करेगी विचार
सीबीएसई की बारहवीं सहित इंजीनियरिंग-मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं को लेकर रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और अन्य मंत्रियों की उच्च स्तरीय समिति राज्यों के शिक्षा मंत्रियों और उच्चाधिकारियों से रविवार को वर्चुअल चर्चा करेगी। इसके बाद परीक्षाओं पर फैसला होगा।
कई राज्यों में संक्रमण
राजस्थान, यूपी, गुजरात, मध्यप्रदेश और अन्य राज्यों में कोविड-19 संक्रमण के मामले घटे हैं। लेकिन मिजोरम, असम, पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों में कोरोना से हालात चिंताजनक हैं। ऐसी स्थिति में परीक्षाएं कराना आसान नहीं है। बारहवीं की परीक्षा कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिहाज से अहम होती है। इसको लेकर केंद्र सरकार विशेष बिंदूओं पर कामकाज कर रही है।
Published on:
23 May 2021 08:38 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
