23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE RESULT 2018: लाखों स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार, कभी भी हो सकता है Declare

कई भारतीय और संबंधित देशों के स्कूल सीबीएसई से जुड़े हुए हैं। यह देश का सबसे बड़ा बोर्ड कहलाता है।

2 min read
Google source verification
cbse result 2018

cbse result 2018

अजमेर

सीबीएसई बारहवीं और दसवीं कक्षा के परिणाम को अंतिम रूप देने में जुट गया है। एक-दो दिन में नतीजे की तिथि जारी होगी। संभवत: पहले बारहवीं और उसके बाद दसवीं का परिणाम जारी होगा।

अजमेर , इलाहाबाद, चैन्नई, नई दिल्ली, तिरुवनंतपुरम, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, पटना, देहरादून रीजन में बारहवीं और दसवीं कक्षा के 28 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है। सभी रीजन के बारहवीं के परिणाम की समीक्षा शुरू हो गई है। नियमानुसार सबसे पहले बोर्ड की रिजल्ट कमेटी की बैठक होगी। इसमें परिणाम को मंजूरी दी जाएगी। अधिकृत सूत्रों ने बताया कि एक-दो दिन में बोर्ड परिणाम की तिथि जारी करेगा।

परीक्षा में आई कई परेशानी
बोर्ड और विद्यार्थी इस बार काफी तनाव में रहे थे। मार्च में दसवीं का गणित और बारहवीं का इकोनॉमिक्स का पेपर आउट हुआ था। इस घटना ने देश में हलचल मचा दी। जांच और तथ्यों के आकलन के बाद गणित का पेपर दोबारा नहीं कराने का फैसला हुआ। अलबत्ता बारहवीं का इकोनोमिक्स विषय का पेपर 25 अप्रेल को कराया गया। इसी तरह भारत बंद के चलते पंजाब में दसवीं और बारहवीं के कुछ विषयों के पेपर 27 अप्रेल को कराए गए थे।

हमेशा निकलते हैं मई में

सीबीएसई के रिजल्ट हमेशा मई में निकलते रहे हैं। खासतौर पर बारहवीं का नतीजा 25 से 31 मई तक जारी किया जाता है। दसवीं का रिजल्ट भी यूं तो मई में ही निकलता है, लेकिन कई बार यह जून के पहले वीक तक भी जारी होता रहा है। सीबीएसई के रिजल्ट पूरे देश में बहुत अहम समझे जाते हैं। इंजीनियरिंग, मेडिकल सहित अन्य कॉलेज और यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स को एडमिशन मिलते हैं। सीबीएसई की परीक्षाएं नेपाल, श्रीलंका, इंडोनेशिया, सिंगापुर, दुबई और शारजाह में भी होती हैं। कई भारतीय और संबंधित देशों के स्कूल सीबीएसई से जुड़े हुए हैं। यह देश का सबसे बड़ा बोर्ड कहलाता है।

फैक्ट फाइल

सीबीएसई के रीजन : अजमेर, नई दिल्ली, इलाहाबाद, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, देहरादून, पंचकुला, गुवाहाटी, पटना, भुवनेश्वर

कुल पंजीकृत विद्यार्थी : 28 लाख

अजमेर रीजन में विद्यार्थी : दसवीं में 1 लाख 81 हजार 304, बारहवीं में 1 लाख 43 हजार 228