23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE Exam Results 2023: बारहवीं में बेटियों की फिर ऊंची छलांग, छात्रों के परिणाम में 15 साल में सर्वाधिक गिरावट

CBSE Exam Results 2023: अजमेर रीजन में 12वीं कक्षा में छात्राओं का परिणाम 92.31% (बीते साल 96.93) रहा है। पिछले साल के मुकाबले छात्राओं के परिणाम में 4.62% की गिरावट हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification
CBSE Exam Results 2023

बारहवीं में बेटियों की फिर ऊंची छलांग

CBSE Exam Results 2023: अजमेर रीजन में 12वीं कक्षा में छात्राओं का परिणाम 92.31% (बीते साल 96.93) रहा है। पिछले साल के मुकाबले छात्राओं के परिणाम में 4.62% की गिरावट हुई है। छात्रों का नतीजा 87.38 (पिछले साल 95.38)% रहा। छात्रों के परिणाम में पिछले साल की तुलना में 8% कमी आई है। छात्रों के परिणाम में यह 15 साल में सर्वाधिक गिरावट है।

10वीं कक्षा में छात्राओं का परिणाम 98.72% (बीते साल 98.52) रहा है। पिछले साल के मुकाबले छात्राओं के नतीजे में 0.20% की बढ़ोतरी गिरावट हुई है। छात्रों का नतीजा 96.71% (पिछले साल 97.89) रहा। छात्रों के परिणाम में पिछले साल की तुलना में 1.8% कमी हुई है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने बताया कि साल 2024 में 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। सीबीएसई ने विद्यार्थियों को डिजिटल मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट की सुविधा भी उपलब्ध कराई है। पढे़ं छात्रों @ पेज 03

न मेरिट लिस्ट, न डिविजन:
सीबीएसई बोर्ड ने इस साल भी न तो मेरिट लिस्ट जारी और न ही छात्रों को फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिविजन दिया। सीबीएसई के परीक्षा कंट्रोलर डॉ. संयम भारद्वाज ने कहा कि बच्चों के बीच अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए ऐसा किया गया। उन्होंने कहा कि परीक्षा में विद्यार्थियों का प्रदर्शन संतोषजनक रहा।

रीवैल्यूएशन 16 से:
सीबीएसई 10वीं और कक्षा 12वीं के परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों के लिए 16 मई से रीवैल्यूएशन की प्रक्रिया शुरू करेगा। जिन्हें अपने परिणाम में गड़बड़ी की आशंका है, वे इसके लिए आवेदन कर सकेंगे।