20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE: स्कूल 24 घंटे लेंगे स्टूडेंट्स से पेपर का फीडबैक

www.patrika.com/rajasthan-news

less than 1 minute read
Google source verification
cbse paper feedback

cbse paper feedback

अजमेर.

सीबीएसई से सम्बद्ध स्कूल को विद्यार्थियों से परीक्षा के बाद 24 घंटे में प्रश्न-पत्रों का फीड बैक लेना होगा। इसमें शिकायतों के अलावा पेपर पैटर्न और अन्य बिंदू शामिल होंगे। बोर्ड इन्हें विशेषज्ञों के पास भेजकर जांच भी कराएगा।

बोर्ड कराएगा जांच

सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की सालाना परीक्षाएं जारी हैं। परीक्षाओं में 31 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। बोर्ड ने सभी स्कूल को प्रत्येक परीक्षा के 24 घंटे बाद विद्यार्थियों से फीडबैक लेने को कहा है। इसके तहत विद्यार्थी पेपर के आउट ऑफ कोर्स होने, स्तरहीन सवाल पूछने, भाषागत त्रुटियां, पेपर को ज्यादा बोझिल या सरल बनाने जैसी शिकायतें और सुझाव दे सकेंगे। स्कूल को विद्यार्थियों की शिकायतें/ सुझाव को ई-मेल से बोर्ड को भेजना होगा। बोर्ड इस फीडबैक को विशेषज्ञों के पास भेजकर जांच कराएगा।

कॉपियां नहीं होती अपलोड
बोर्ड ने पांच साल पहले श्रेष्ठ और टॉपर विद्यार्थियों की जंची हुई कॉपियां वेबसाइट पर अपलोड करना शुरू किया था, ताकि विद्यार्थियों को कॉपियों में अंक हासिल करने, उत्तर देने की तकनीक की जानकारी मिले। एक-दो साल तक कॉपियां अपलोड हुई। बाद में बोर्ड ने यह परम्परा बंद कर दी है।