
cbse admit card
अजमेर. सीबीएसई (cbse) दसवीं (10th class) और बारहवीं (12th class) के विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र (admission card) जनवरी के दूसरे पखवाड़े अथवा फरवरी के प्रथम सप्ताह में जारी करेगा। प्रवेश पत्र की जांच का काम अंतिम चरण में है।
सीबीएसई (cbse) की दसवीं-बारहवीं की परीक्षा (annual exam) 15 फरवरी से प्रारंभ होंगी। देश-विदेश में 32 लाख से ज्यादा विद्यार्थी (32 milion) इन परीक्षाओं में बैठेंगे। बोर्ड विद्यार्थियों के प्रवेश पत्रों की जांच में जुटा है। यह काम खत्म होते ही प्रवेश पत्र (student adnit card) वेबपोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे।
शुरू होगी परामर्श सेवा
परीक्षा से पहले एवं इसके दौरान कई विद्यार्थी तनावग्रस्त (tention) रहते हैं। परीक्षा को लेकर घबराहट, भूख कम लगना, विभिन्न विषयों को लेकर तकनीकी समस्याएं, अंकों का दबाव (pressure of marks) जैसे कारण शामिल होते हैं।
इसके चलते बोर्ड विद्यार्थियों की सहायता के लिए विशेषज्ञों को तैनात करेगा। विद्यार्थी मोबाइल (mobile) , लैडलाइन (land line) अथवा टोल फ्री नम्बर (toll free) पर विशेषज्ञों से सलाह ले सकेंगे। इसमें कई स्कूल के प्राचार्यों, शिक्षकों, विशेषज्ञों और मनोविज्ञानियों को जोड़ा गया है।
हैड कांस्टेबल और कांस्टेबल को जांच अधिकार का इंतजार
हैड कांस्टेबल और कांस्टेबल को विभिन्न मामलों की तफ्तीश के अधिकार का इंतजार है। अनुभवी और योग्य हैड कांस्टेबल और कांस्टेबल को आवश्यक प्रशिक्षण और परीक्षा के बाद ही यह संभव होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आपराधिक मामलों की त्वरित जांच और तफ्तीश के लिए हैड कांस्टेबल और कांस्टेबल को भी अनुसंधान के लिए अधिकृत करने को कहा है। पुलिस मुख्यालय इसकी तैयारियों में जुटा है।
Published on:
13 Jan 2020 09:06 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
