
CBSE to upload admit cards of NET JRF 2018 soon
अजमेर। CBSE की NET/JRF परीक्षा के प्रवेश पत्र जल्द वेबसाइट पर अपलोड होंगे। इसको लेकर बोर्ड तैयारियों में जुटा हुआ है। कॉलेज और विश्वविद्यालयों में लेक्चरर बनने और फैलोशिप के लिए NET/JRF 2018 परीक्षा कराई जाती है। इस बार यह परीक्षा 8 जुलाई को होगी। आॅनलाइन फॉर्म भरने, त्रुटियों में सुधार और अन्य औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। जून के दूसरे पखवाड़े तक बोर्ड अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र अपलोड करेगा।
पेपर स्कीम में बदलाव
सीबीएसई ने NET/JRF 2018 की पेपर स्कीम में बदलाव किया है। परीक्षा में अब दो पेपर होंगे। दोनों के 100—100 अंक होंगे। पहले पेपर में 50 प्रश्न और दूसरे में 100 करने अनिवार्य होंगे। पहला पेपर सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक और दूसरा सुबह 11 बजे से 1 बजे तक होगा।
अब तक होते थे तीन पेपर
NET/JRF में अब तक तीन पेपर हुआ करते थे। तीसरे पेपर के 150 अंक होते थे। इनमें से विद्यार्थियों को 75 नम्बर के प्रश्न करने जरूरी होते थे। अब तृतीय पेपर को हटा दिया गया है।
जल्द खत्म होगा सैकण्डरी परीक्षा का परिणाम
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की सैकण्डरी परीक्षा का परिणाम सोमवार को जारी किया जाएगा। शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी दोपहर सवा 3 बजे बोर्ड सभागार में परीक्षा का परिणाम जारी करेंगे। उपनिदेशक राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि दसवीं की परीक्षा के लिए इस वर्ष 10 लाख 82 हजार 972 परीक्षार्थी पंजीकृत है। दसवीं के साथ ही प्रवेशिका और माध्यमिक व्यावसायिक परीक्षा का परिणाम भी जारी होगा। प्रवेशिका परीक्षा में 7 हजार 42 और व्यावसायिक परीक्षा में 31 हजार 592 परीक्षार्थी पंजीकृत है। परीक्षा का परिणाम results.patrika.com पर उपलब्ध होगा।
RAS 2016 में उत्तीर्ण रहे अभ्यर्थियों को नियुक्तियों के लिए करना होगा और इंतजार
RAS एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती परीक्षा-2016 में उत्तीर्ण रहे अभ्यर्थियों को नियुक्तियों के लिए और इंतजार करना पड़ेगा। पहले कार्मिक विभाग को सूची भेजने में देरी, प्रतिवादियों के उपस्थिति पत्र मांगने के चलते देरी हुई। अब प्री परीक्षा स्तर पर 15 गुना से अधिक सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा से बाहर रखने के मामले से परेशानी और बढऩे के आसार हैं।
RAS-2016 की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा कराने के बाद आयोग ने बीते साल अक्टूबर में परिणाम घोषित किया था। इसके तहत करीब 725 पदों पर भर्ती होनी है। पहले आयोग स्तर पर कार्मिक विभाग को सूची भेजने में देरी हुई। बाद में RAS मुख्य परीक्षा 2016 में राजस्थान हाइकोर्ट द्वारा प्रतिवादियों की उपस्थिति संबंधित प्रमाण पत्र मांगने के कारण मामला अटका रहा। यद्यपि कार्मिक विभाग के स्तर पर मेडिकल और अन्य औपचारिकताएं पूरी हो गई, फिर भी अभ्यर्थियों को नियुक्तियां नहीं मिली पाई।
फुल कमीशन में रखा जाएगा मामला
उच्च न्यायालय में प्री. परीक्षा स्तर पर 15 गुना से अधिक सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा से बाहर रखने के मामले को लेकर याचिका लगाई गई थी। आयोग ने मामले में विधिक राय भी मांगी है। मामले को फुल कमीशन के सामने रखा जाएगा। कमीशन के आदेशानुसार आयोग शीर्ष अदालत में अपील कर सकता है। ऐसे में RAS-2016 के अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है।
Published on:
11 Jun 2018 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
