पुष्कर ( अजमेर ).
पुष्कर सरोवर परिक्रमा मार्ग पर ब्रह्मघाट से बावन भैरव मंदिर तक सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही सीसी सड़क मौजूदा सड़क को खोदकर बनाने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि इससे पूर्व पीडब्लूडी ने मौजूदा सड़क को खोदे बगैर ही सीसी सड़क निर्माण शुरू कर दिया था।
जिससे भविष्य में पुष्कर सरोवर में गंदा पानी जाने की आशंका जताई जा रही थी। बुधवार को उपखंड अधिकारी निखिल कुमार का इस ओर ध्यान दिलाया गया था।
एसडीओ ने दिए निर्देश
परिक्रमा मार्ग पर हमेशा बगैर खोदे सड़कें बनाने से सड़क घाट की सीढ़ियों के लेवल तक हो गई हैं। इससे सड़क और सीवरेज का गंदा पानी सरोवर में चला जाता है। उपखंड अधिकारी ने इस बाबत संबंधित विभाग के सहायक अभियंता और ठेकेदार को बुलाकर पुरानी सड़क को डेढ़ फीट खोदने के बाद ही नई सड़क बनाने के निर्देश दिए।