केकड़ी के राजकीय चिकित्सालय में नवजात बच्ची को छोड़कर फरार हुई प्रसूता का फिलहाल कोई पता नहीं चल सका है। दूसरी तरफ चिकित्साकर्मियों की टीम नवजात बच्ची की देखभाल कर रही है। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अभिषेक जैन ने बताया कि बच्ची एकदम स्वस्थ है। बच्ची का लगातार स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जा रहा है। सभी तरह की जांच एकदम नॉर्मल है। वहीं पुलिस प्रसूता की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले है। फिलहाल किसी प्रकार की सफलता नहीं मिली है। गौरतलब है कि रविवार को राजकीय चिकित्सालय में एक महिला ने बच्ची को जन्म देने के 2 घंटे बाद पलंग पर छोड़ दिया और अस्पताल से चली गई।