17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केन्द्र ने अजमेर स्मार्ट सिटी को 49 करोड़ की दूसरी किश्त जारी की

स्मार्ट सिटी फंड

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर. केन्द्र सरकार ने अजमेर स्मार्ट सिटी मद की द्वितीय किश्त के रूप में 49 करोड़ रूपए केन्द्रीय अंशदान के रूप में जारी कर दिए हैं। इसमें 46.50 करोड़ रूपए प्रोजेक्ट कार्यों तथा 2.50 करोड़ रूपए प्रशासनिक मद के लिए स्वीकृत किए गए हैं। 41 करोड़ रूपये अजमेर विकास प्राधिकरण व 39.94 करोड़ नगर निगम द्वारा गत चार माह में स्मार्ट सिटी फंड में अपनी हिस्सा राशि जमा करवाई है। स्मार्ट सिटी गाइड लाइन के तहत भारत सरकार का 50 प्रतिशत, राज्य सरकार का 30 प्रतिशत, एएमसी को और एडीए का 10-10 प्रतिशत अंशदान निर्धारित किया गया है। अजमेर स्मार्ट सिटी के तहत 937 करोड़ रूपए की लागत से कुल 102 विभिन्न प्रोजेक्ट्स संचालित हैं, जिनके सभी प्रोजेक्ट्स के कार्यादेश जारी कर दिए गए हैं। इनमें से 67.89 करोड़ रूपए के 43 प्रोजेक्ट पूर्ण हो चुके हैं एवं 869.25 करोड़ रूपए की लागत से 59 प्रोजेक्ट्स प्रगतिरत हैं। केन्द्र सरकार की इस किश्त को मिलाकर केंद्र सरकार का अंशदान राज्य सरकार को रूपये 294 करोड़ प्राप्त हो गए हैं। जिसमें से राज्य सरकार से कुल 245 करोड़ रूपए प्राप्त हुए हैं। राज्य सरकार को प्राप्त राशि को जोड़ते हुए अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को कुल राशि 539 करोड़ प्राप्त हो गई है।

read more: एनजीटी ने वेटलैंड और झील संरक्षण के नियमों की सख्ती से पालना की दी हिदायद