25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केन्द्र सरकार से अजमेर स्मार्ट सिटी को 49 करोड़ की अंतिम किस्त जारी

- 46. 5 करोड़ रुपए में मौजूदा प्रोजेक्ट कार्य होेंगे पूरे, - 2.5 करोड़ रुपए प्रशासनिक मद में होंगे खर्च केंद्र सरकार की ओर से स्मार्ट सिटी मद की अंतिम किस्त के केन्द्रीय अंशदान की पूर्ण राशि रिलीज करते हुए अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को 49 करोड़ जारी किए गए हैं। इसमें 46.5 करोड़ की राशि प्रोजेक्ट व 2.5 करोड़ रुपए प्रशासनिक मद में व्यय होने हैं।

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Aug 16, 2023

केन्द्र सरकार से अजमेर स्मार्ट सिटी को 49 करोड़ की अंतिम किस्त जारी

केन्द्र सरकार से अजमेर स्मार्ट सिटी को 49 करोड़ की अंतिम किस्त जारी

अजमेर. केंद्र सरकार की ओर से स्मार्ट सिटी मद की अंतिम किस्त के केन्द्रीय अंशदान की पूर्ण राशि रिलीज करते हुए अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को 49 करोड़ जारी किए गए हैं। इसमें 46.5 करोड़ की राशि प्रोजेक्ट व 2.5 करोड़ रुपए प्रशासनिक मद में व्यय होने हैं।

जिला कलक्टर व अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित व नगर निगम आयुक्त एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार के निर्देशों पर कार्यों की स्वीकृति, कार्यादेश व परियोजनाओं की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की मॉनीटरिंग समयबद्ध भुगतान के साथ नियत मापदंड पूर्ण किए गए।

490 करोड़ रुपए - केन्द्र सरकार से अब तक अजमेर स्मार्ट सिटी को मिले452 करोड़ रुपए - राज्य सरकार 452 करोड़ मिलने हैं। इसकी अंतिम किस्त आनी शेष है।

अंतिम किस्त के लिए ये स्थानीय निकायों के अंश के बाद मिली अंतिम किश्त

441 करोड रूपए - पूर्व में जारी किया गया केंद्रीय हिस्स

270 करोड़ रूपए - राज्य सरकार ने मैचिंग शेयर स्मार्ट सिटी को जारी92 करोड़ - अजमेर विकास प्राधिकरण का अंश

90 करोड़ - अजमेर नगर निगम का अंश

-------------------------------------------------

देश में दूसरा राज्य बना राजस्थान

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत देश में 100 शहरों का चयन किया गया था। जिसमें राजस्थान राज्य के चार शहर कोटा, उदयपुर, जयपुर व अजमेर शामिल थे। उदयपुर ने गत वर्ष ही केंद्र सरकार से समस्त राशि प्राप्त कर ली थी। शेष तीनों शहरों के अगस्त 2023 में केंद्र सरकार से ुउसकी समस्त हिस्सा राशि प्राप्त करने से तमिलनाडु के बाद राजस्थान केंद्र से सारी राशि प्राप्त करने वाला दूसरा राज्य बना।

देश में 22वीं, प्रदेश में दूसरी रैंकिंगअजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड बुधवार को स्मार्ट सिटी मिशन के शहरों की रैंकिंग में 22 वीं रैंकिंग पर है व राजस्थान राज्यों की रैंकिंग में दूसरी रैंक पर है।

आंकड़ों में प्रोजेक्ट

107 प्रोजेक्ट- अजमेर स्मार्ट सिटी मिशन989.60 करोड़- कार्यादेश जारी

481.49 करोड़ - 88 प्रोजेक्ट पूर्ण508.11 करोड़ - 19 प्रोजेक्ट प्रगतिरत

---------------------------------------------------काम जो पूरे हुए

पशु चिकित्सालय, अजमेर किले का रिनोवेशन एवं नया बाजार पार्किंग, म्यूजिकल फाउंटेन, केईएम का पुनरुद्धार, सूचना केंद्र ओपन एयर थियेटर, आनासागर पाथ वे, सेवन वंडर पार्क, लेकफ्रंट बर्ड पार्क पुष्कर रोड, गांधी उद्यान, मसाला चौक, विवेकानंद पार्क आदि।अंतिम चरण मेंं परियोजनाएं

तोपदड़ा खेल मैदान, पीडिएट्रिक ब्लॉक, आर्ट गैलरी सूचना केंद्र एवं गर्ल्स हॉस्टल तैयार।प्रगतिरत प्रोजेक्ट

मेडिसन ब्लॉक, आइसोलेशन वार्ड, पटेल स्टेडियम स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स, मोनिया पार्किंग, जीसीए स्पोर्ट्स हॉल, सीवरेज कार्य, कलक्ट्रेट प्रशासनिक भवन व अन्य संबंधित।