19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

प्रदेश कांग्रेस के खिलाफ क्या बोले केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत….देखे वीडियो

केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रदेश में गत चार पांच सालों से किस्सा कुर्सी का चला। कुर्सी बचाने के लिए शक्ति लगती रही, कोई कुर्सी छाेड़ने को तैयार नहीं था

Google source verification

अजमेर

image

Jai Makhija

Oct 12, 2023

अजमेर. केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रदेश में गत चार पांच सालों से किस्सा कुर्सी का चला। कुर्सी बचाने के लिए शक्ति लगती रही, कोई कुर्सी छाेड़ने को तैयार नहीं था। इसका खामियाजा प्रदेश की सात करोड़ जनता को खून के आंसू रोने व अपमान का घूंट पीने को मजबूर होना पड़ा।
शेखावत गुरूवार को वैशाली नगर िस्थत होटल लेक विनोरा में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि पूर्व में डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश को अग्रणी प्रदेशों में शामिल कर दिया लेकिन आज सरकार बदलने के बाद राजस्थान सभी पैरामीटर्स में अंतिम पायदान पर आ गया है।

राजस्थान की पहचान पद्मिनी के जौहर , रंगादेवी के जल समाधि मीराबाई की भक्ति से पन्ना और गोरा धाय के समर्पण और बलिदान व महाराणा प्रताप व पृथ्वीराज से हुआ करती थी उस राजस्थान की पहचान को बलात्कारी प्रदेश की पहचान देने का पाप सरकार ने किया। मासूूमों संग बलात्कार व जलाने की घटनाओं की पराकाष्ठा हो गई।