
chairman post vacant in rpsc
दिलीप शर्मा/अजमेर।
राजस्थान लोक सेवा आयोग में स्थायी अध्यक्ष की नियुक्ति पर चुनाव आचार संहिता का खतरा मंडराने लगा है। आचार संहिता लगने से पहले अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं की गई तो फिर यह नियुक्ति जनवरी माह से पहले होना संभव नहीं है। जानकारों की मानेंं तो अजमेर जिले में उपचुनाव जनवरी में प्रस्तावित हैं। चुनाव तिथि करीब 45 दिन पहले घोषित होगी इसके साथ ही आचार संहिता लग जाएगी।
इन परिस्थितियों के चलते आयोग अयध्यक्ष की नियुक्ति यदि जल्द नहीं की गई तो आयोग अध्यक्ष की नियुक्ति उपचुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही हो पाएगी। इन परिस्थितियों के चलते आयोग के नीतिगत काम अटक गए हैं। इनमें बड़ी परीक्षाओं के परिणाम व नई भर्तियों के विज्ञापन आदि जारी नहीं हो पा रहे हैं।
वरिष्ठ सदस्य सैनी संभाल रहे बागडोर
फिलहाल आयोग के अध्यक्ष के रूप में वरिष्ठ सदस्य आर. डी. सैनी कामकाज संभाल रहे हैं लेकिन उनके पास भी अभी सरकार की ओर से कोई आदेश नहीं आया है। आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा का कार्यकाल 28 सितम्बर को पूरा हो गया था। तभी से आयोग का पद खाली है। आयोग में बड़ी परीक्षा परिणाम के रूप में गत 17 अक्टूबर को आरएएस 2016 का परिणाम जरुर निकाला था हालाकि इसमें नियुक्ति के लिए अभी अदालत से हरी झंडी मिलना बाकि है लेकिन आयोग ने परीक्षा परिणाम जारी करने तक की प्रक्रिया पूरी कर ली। इसके बाद कॉलेज व्याख्याताओं के साक्षात्कार जरुर शुरू हुए लेकिन अभी कोई बड़ा नीतिगत फैसला आयोग नहीं ले पा रहा है।
आरएएस 2017 की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पा रही
आयोग में अध्यक्ष के अभाव में आरएएस 2017 की परीक्षा का विज्ञापन संबंधी प्रक्रिया शुरू नहीं हो पा रही। हालाकि सरकार से आरएएस 2017 के पदों की रिक्तियां आ चुकी हैं लेकिन इसे अंतिम रूप दिए जाने के बाद विज्ञापन जारी करने की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पा रही। यही परिस्थितियां रहती हैं तो आरएएस 2017 की प्रारंभिक परीक्षा अगले साल तक टल सकती है।
वरिष्ठ अध्यापक 2016 का परिणाम अटका
वरिष्ठ अध्यापक के करीब साढ़े नौ हजार से अधिक पदों पर होने वाली भर्ती अटक गई है। आयोग ने परीक्षा संबंधी प्रक्रिया पूरी कर ली है परिणाम निकाला जाना शेष है लेकिन संभवत: अध्यक्ष की गैर मौजूदगी में परिणाम नहीं निकाला जा रहा है।
वरिष्ठ अध्यापक 2016: आंकड़ों की जुबानी
- नौ विषयों में 9488 पद हैं रिक्त: विषयवार पद रिक्तियां
- हिंदी 1864, अंग्रेजी 937, गणित 662, विज्ञान 306, सामाजिक विज्ञान 2203, संस्कृत 3433, उर्दू 56, पंजाबी 27.
- सामान्य ज्ञान की परीक्षा - 26 अप्रेल 2017. प्रथम चरण, 1 मई 2017 द्वितीय चरण.
- विषयवार परीक्षा - 30 जून से 7 जुलाई 2017.
- उत्तरकुंजी जारी - 21 अगस्त से 1 सितम्बर 2017.
Published on:
05 Nov 2017 10:45 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
