
law course
अजमेर. महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के त्रि-वर्षीय एलएलबी कोर्स में बदलाव होगा। सत्र 2019-20 में प्रथम वर्ष से इसकी शुरुआत होगी। इसके तहत परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को पहला प्रश्न करना अनिवार्य होगा। इसके अलावा 20 नंबर का प्रेक्टिकल भी होगा। प्रथम वर्ष के बाद द्वितीय और तृतीय वर्ष में यह चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।
एलएलबी के पाठ्यक्रम में सत्र 2017-18 में बदलाव किया गया था। इसके तहत प्रेक्टिकल और वाइवा हटाकर पूरा पेपर सौ नंबर का कर दिया गया। साथ ही दस में कोई भी प्रश्न हल करने की पद्धति लागू की गई। विश्वविद्यालय से सम्बद्ध लॉ कॉलेज में इसके विपरीत परिणाम सामने आए। प्रेक्टिकल हटाने से विद्यार्थियों की उपस्थिति का ग्राफ कम हो गया। साथ ही पासबुक से पढकऱ पेपर देने की प्रवृत्ति बढ़ गई। लिहाजा विधि संकाय की पाठ्यचर्या समिति (बीओएस) ने इसमें बदलाव की सिफारिश की है।
ताकि विस्तार से पढ़ें विद्यार्थी
बार कौंसिल ऑफ इंडिया ने सभी विश्वविद्यालयों को त्रि-वर्षीय एलएलबी के कोर्स को शोध अन्वेषणात्मक और रटने के बजाय मिश्रित बनाने को कहा है। इसके तहत महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय की विधि संकाय की पाठ्यचर्या समिति ने यह फैसला किया है। लॉ कॉलेज के रीडर डॉ. आर. एन. चौधरी ने बताया कि पूर्व में हुए बदलाव से विद्यार्थियों की कम उपस्थिति और प्रायोगिक अभिरुचि घटने जैसे अनुभव हुए। नए बदलाव से विद्यार्थियों को विस्तृत ज्ञान मलेगा।
यह होगा बदलाव (प्रथम वर्ष से)
-सीए/सीएस की तरह विद्यार्थियों को सभी पेपर में पहला प्रश्न करना होगा अनिवार्य
-बकाया प्रश्नों में से कोई चार प्रश्न कर सकेंगे अपनी च्वॉइस से
-80 नम्बर की थ्योरी और 20 नम्बर का प्रेक्टिकल-साक्षात्कार
-सत्र 2019-20 में प्रथम वर्ष से होगी शुरुआत
-चरणबद्ध तरीके से अगले सत्रों में द्वितीय और तृतीय वर्ष में होगा लागू
भरें जेईई मेन्स के द्वितीय चरण के फार्म
अजमेर. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के तत्वावधान में द्वितीय चरण की जेईई मेन्स परीक्षा के फार्म भरने जारी हैं। विद्यार्थी गुरुवार तक ऑनलाइन फार्म जमा करा सकेंगे।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के तत्वावधान में प्रथम चरण की परीक्षा जनवरी में कराई गई थी। इसका परिणाम घोषित हो चुका है। अब एजेंसी द्वितीय चरण की परीक्षा कराएगी। इसके ऑनलाइन फार्म भरने जारी हैं। विद्यार्थी गुरुवार तक ऑनलाइन फार्म और नेट बैंकिंग/डेबिट-क्रेडिट कार्ड से फीस जमा करा सकेंगे। परीक्षा 5 से 11 अप्रेल तक कराई जाएगी। परीक्षा परिणाम 30 अप्रेल तक जारी किया जाएगा।
त्रुटियों में सुधार 13 से
जेईई मेन के ऑनलाइन फार्म में रही गलतियों को विद्यार्थी 13 मार्च से सुधार सकेंगे। यह सुविधा उन्हें 16 मार्च तक मिलेगी।
Published on:
11 Mar 2020 08:21 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
