अजय नगर गुरुनानक कॉलोनी निवासी रितिका मूलचन्दानी ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि 11 दिसम्बर पौने 3 बजे अजमेर फोरेक्स एण्ड टेवल्स के ऑफिस में एक शख्स आया। उसने खुद को लोहागल रोड स्थित होटल एल एण्ड कोर्टयार्ड में सेल्स मैनेजर बताते हुए अपना नाम अभिषेक बताया। उसने कहा कि होटल में 10-11 गेस्ट आए हुए है। उन्हें डॉलर चाहिए, क्या आप उपलब्ध करवा देंगे। उसकी बात मानते हुए रितिका ने अपने भाई राकेश गुरूबक्षाणी, महिला कर्मचारी को 6 हजार डॉलर लेकर होटल भेजा। होटल पहुंचने पर अभिषेक नामक युवक उन्हें गेट पर ही मिल गया। वह उनको सीधे कमरा नम्बर 410 में ले गया। ताकि उन्हें इत्मिनान से बैठाकर गेस्ट को डॉलर देंगे। आरोपी उन्हें बातों में उलझाए रखा। फिर बातों-बातों में आरोपी ने उनसे डॉलर मांगते हुए गेस्ट से पैमेंट और पेपर लेकर आने की बात कहकर कमरे से बाहर चला गया। काफी देर बीतने के बाद भी वह नहीं लौटा तो राकेश और महिला कर्मचारी ने पड़ताल की तो पता चला कि आरोपी होटल छोड़कर निकल लिया। आरोपी साढ़े 4 लाख रुपए की विदेशी मुद्रा(डॉलर) धोखाधड़ी से उडा ले गया।
500 डालर से जीता विश्वास
रितिका ने बताया कि आरोपी ने विश्वास जमाने के लिए एक दिन पहले 500 डॉलर मांगे। राकेश 500 डॉलर लेकर गया तो उसको रकम दे दी। वह विदेशी मुद्रा देकर लौट आया लेकिन दूसरे दिन आरोपी ने फिर कॉलकर विदेशी मेहमानों को 6 हजार डॉलर की डिमांड बताई। उसने होटल में ही विदेशी पर्यटकों के दस्तावेज देने की बात कहते हुए रकम लेकर होटल बुलाया।पहले रिसोर्ट से फेंका जालशातिर ठग ने होटल एल एण्ड कोर्टयार्ड से पहले पुष्कर स्थित अनन्ता रिसोर्ट से कॉल किया। उसने विदेशी पर्यटकों के ठहरने और मनी एक्सचेंज करवाने के लिए रिसोर्ट बुलाया लेकिन रितिका ने निगम सीमा से बाहर जाने से इनकार कर दिया। ठग ने बात पलटते हुए रिसोर्ट के बजाए एल एण्ड कोर्टयार्ड में रकम देने की बात कही। इसके बाद वह अजमेर फोरेक्स एण्ड टेवल्स के ऑफिस आकर बात करके गया।
सीसीटीवी में कैद हुआ ठग रितिका ने बताया कि आरोपी 11 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे अजमेर फोरेक्स एण्ड टेवल्स के ऑफिस भी आया। यहां वह होटल में आकर मनी एक्सचेंज करने की बात करके गया। आरोपी सफेद रंग की कार में आया। उसने कार ऑफिस से काफी दूर खड़ी की। हालांकि मनी एक्सचेंज ऑफिस के सीसीटीवी कैमरे में आरोपी का चेहरा साफ नजर आ रहा है।