
शहर में घुली सिंधियत की खुशबू
शहर में गुरूवार को चेटीचंड के उपलक्ष्य में सिंधी समाज ने चेटीचंड का पर्व हर्ष व उल्लास से मनाया जा रहा है। इस मौके पर सिंधी समाज के लोगों ने उनके इष्ट देव झूलेलाल के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया। सिंधी पंचायत व सिंधी समाज की प्रमुख सामाजिक संस्थाओं ने ध्वज फहराई गईं। इस मौके पर दिल्ली गेट स्थित प्राचीन लाल साहिब मंदिर में छेज सजाई गई है। समाज के संतोें के सानिध्य में पूजन कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। । शहर के चार दिवारी के अंदर पुराने सिंधी मंदिरों, अजय नगर, वैशाली नगर, दिल्ली गेट आदि मंदिरों में पूरे दिन धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन किए गए हैं।
जुलूस आकर्षण का केन्द्र
सिंधी समाज की ओर से दोपहर बाद लाल साहिब मंदिर से पारंपरिक अंदाज में जुलूस रवाना हो चुका है। इससे पूर्व झूलेलाल की प्रतिमा का पूजन कर पहली झांकी के रूप में रवाना किया। जुलूस में 60 झांकियां शामिल हो रही हैं। झांकियों में मछली में सवार भगवान झूलेलाल की झांकियां सजाई गईं हैं। जुलूस में देश भक्ति, माता,भगवान शिव व अन्य देवी देवताओं की भी सजीव झांकियां बनाई गईं हैं।
जुलूस आगरा गेट से होते हुए चूड़ी बाजार, कवंडसपुरा, केसर गंज, चांद बावड़ी,अजय नगर, आशा गंज, सिंधु बाड़ी, मयाणी अस्पताल, उसरी गेट, डिग्गी बाजार होते हुए सिनेमा रोड, मदार गेट, नला बाजार, दरगाह बाजार होते हुए दिल्ली गेट के रास्ते गंज गुरूद्वारे पर संपन्न होगा। जुलूस का विभिन्न व्यापारिक एसोसिएशनों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत करने में जुटे हैं। कई जगह फल, मीठे चावल, शर्बत, आम का जूस, आइसक्रीम,छोले-टिकिया और अन्य सामग्री बांटी जा रही है।
Published on:
23 Mar 2023 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
