24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना बनी वरदान

जिले के 35 हजार मरीजों को मिला 58 करोड़ रुपए का नि:शुल्क उपचार

2 min read
Google source verification

अजमेर. राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में एक मई 2021 से अब तक अजमेर जिले के 35 हजार से अधिक मरीजों पर 58 करोड़ रुपए से अधिक राशि व्यय कर निःशुल्क इलाज प्रदान किया गया।

बाध्यता मुक्त है योजनामुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में कोई भी परिवार योजना से जुड सकता है। योजना से जुडने के लिए उम्र, आयु, वर्ग, आय की कोई बाध्यता नहीं है। योजना में प्रदेश के हर आयुवर्ग के सभी नागरिक पात्र हैं।

इतनी राशि का बीमा कवरयोजना में साधारण बीमारियों के लिए 50 हजार रुपए प्रतिवर्ष तथा गंभीर बीमारियों के लिए 4.50 लाख की राशि का बीमा कवर प्रति वर्ष प्रति परिवार देय है। 1 अप्रेल 2022 से आवश्यकता पड़ने पर 5 लाख रुपए प्रति वर्ष परिवार की अतिरिक्त राशि का प्रावधान किया गया है। योजना केवल आईपीडी में भर्ती होकर उपचार लेने पर मान्य है।

प्रोसिजर्स में इजाफायोजना में पूर्व में 1572 चिह्नित प्रोसिजर्स के लिए उपचार प्रदान किया जाता था जिसे अब बढाकर 1633 पैकेज किया गया है। योजनान्तर्गत योजना के आरंभ से पूर्व की सभी बीमारियां भी सम्मिलित हैं।

यह जांचें भी शामिलयोजना में कोविड -1़9, म्यूकरमायकोसिस, डायलिसिस, हार्ट में छल्ले, हार्ट की बायपास सर्जरी, लकवा, सभी प्रकार के कैन्सर आदि बीमारियों का निःशुल्क इलाज एवं सिटी स्कैन, एमआरआई, बायोप्सी आदि जांचें शामिल है। इस योजना के तहत अस्पतालों की जानकारी के लिए 181 पर कॉल किया जा सकता है या योजना की वेबसाइट से जानकारी ली जा सकती है।

योजना का दायरा बढ़ायायोजना का दायरा व्यापक करते हुए कॉकलियर इंम्प्लांट, बोन मैरो ट्रान्सप्लांट, किडनी ट्रान्सप्लांट, हार्ट ट्रान्सप्लांट, ब्लड प्लेटलेट्स और प्लामा ट्रान्सफ्यूजन जैसे मंहगे इलाज को भी योजना में जोडा गया है, जिससे आम आदमी को इन बीमारियों के लिए भी आर्थिक समस्याओं का सामना ना करना पडे। योजना में पहले 5 लाख रुपए तक का निःशुल्क उपचार मिलता था जिसे अब बढा कर 10 लाख रुपए. कर दिया गया है।

7 तक पॉलिसी करवाएं रिन्यूजिन परिवारों की पॉलिसी 30 अप्रेल 2022 तक वैध है उन्हें 7 मई तक पॉलिसी रिन्यू करवाने पर ही योजना का लाभ जारी रहेगा। इस तिथि के बाद पंजीकरण अथवा पॉलिसी रिन्यू करवाने पर पंजीकृत परिवार 1 अगस्त से योजना में उपचार ले सकेंगे।