22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर से राजसमंद जाती कार पलटी,मासूम की मौत,पांच अन्य घायल

  राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार असंतुलित होकर खाई में जा गिरी, अंकित कुमार अपने गांव लाडपुर से राजसमंद नौकरी पर परिवार सहित जा रहा था

less than 1 minute read
Google source verification
अलवर से राजसमंद जाती कार पलटी,मासूम की मौत,पांच अन्य घायल

अलवर से राजसमंद जाती कार पलटी,मासूम की मौत,पांच अन्य घायल

ajmer अजमेर. लॉकडाउन के चलते सडक़ों पर वाहनों के चक्के नहीं घूम रहे, लेकिन कुछ निजी वाहन प्रशासन से अनुमति लेकर गंतव्य जा रहे हैं। ऐसे में अब सडक़ दुर्घटनाएं भी बढऩे लगी है।

मांगलियावास सिक्स लाइन कट समीप शुक्रवार को एक कार असंतुलित होकर गलत साइड में जाकर खाई में जा पलटी। हादसे में कार सवार एक 2 वर्षीय मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। साथ में कार में पांच घायलों को हाइवे एंबुलेंस की मदद से अजमेर के जेएलएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

300 मीटर दूर खाई में जाकर पलट गई

शुक्रवार दोपहर कार अलवर से राजसमंद जा रही थी। दोपहर 1 बजे मांगलियावास थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित अजमेर कट के निकट असंतुलित होकर 300 मीटर दूर खाई में जाकर पलट गई। हादसे में कार में सवार अलवर के लाडपुर निवासी अंकित कुमार पुत्र भंवर सिंह, उसकी पत्नी निशा, पुत्र अनिनेश तथा पुत्री ट्विंकल व एक अन्य परिचित राजेश घायल हो गए। दुर्घटना में 2 वर्षीय मासूम पुत्र अनिमेश ने मौके पर दम तोड़ दिया।

सूचना पर मांगलियावास थाना अधिकारी रामचंद्र कुमावत व दीवान कान सिंह ने मय जाप्ता मौके पर पहुंच ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकला। घायल अंकित कुमार अपने परिवार के साथ लाडपुर से राजसमंद ड्यूटी करने जा रहा था।