16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस आपको करना है एक क्लिक, तुरन्त पता चलेगा कॉलोनी में आएगा या नहीं पानी

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
water supply status

water supply status

अजमेर.

जिले में पेयजल आपूर्ति की समय सारिणी अजमेर जिले की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। उसे कोई भी व्यक्ति क्लिक कर देख सकता है।

जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि इसके लिए अजमेर जिले की वेबसाइट के होम पेज पर स्थित सीयूजी बटन पर क्लिक करना होगा। इससे खुलने वाले लेटर्स, सर्कुलर एवं नोटिसेज, पेज पर अजमेर शहर के खण्ड प्रथम एवं द्वितीय में जलापूर्ति की समय सारिणी उपलब्ध है।

इसका लिंक भी दे दिया गया है। इस पर कोई भी व्यक्ति क्लिक कर जानकारी प्राप्त कर सकता है। वर्तमान में वेबसाइट पर 29 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक होने वाली पेयजल आपूर्ति की समय सारिणी उपलब्ध कराई गई है।

इतनी भी क्या जल्दबाजी थी साहब...

अजमेर विद्युत वितरण निगम ने आदेश जारी कर मुख्य लेखाधिकारी (विजिलेंस विंग) आर. बी. अग्रवाल को निलम्बित कर दिया। निगम सचिव (प्रशासन) हरिराम मीना के अनुसार निलम्बन के दौरान अग्रवाल का मुख्यालय झुंझुनूं किया गया है। अग्रवाल पर आरोप है कि उन्होंने एक सीए फर्म को बिना एमडी की मंजूरी के खुद के स्तर पर पंजीकृत कर दिया और उसे ऑडिट का काम भी सौंप दिया।

इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2017-18 की ऑडिट के लिए 22 फर्मों को ऑडिट कार्य भी सौंप दिए। पूर्व में अग्रवाल को निगम ने मुख्य लेखाधिकारी (आंतरिक अंकेक्षण तथा सतर्कता) के पद पर लगाया था। 25 सितम्बर को अग्रवाल से आंतरिक अंकेक्षण का कार्यभार वापस ले लिया गया और उनके पास केवल सतर्कता शाखा का ही कार्यभार था। इसके बावजूद उन्होंने उसी दिन 22 फर्मों को नियम विरुद्ध अंकेक्षण के कार्य सौंपे तथा एक फर्म का खुद के स्तर पर पंजीयन करते हुए उसे भी ऑडिट कार्य सौंप दिया। इसकी शिकायत मिलने पर निगम के प्रबन्ध निदेशक बी. एम. भामू के आदेश पर निगम सचिव (प्रशासन) हरिराम मीना ने निलम्बन आदेश जारी कर दिए।

पूर्व में भी मिली थी चार्जशीट
अजमेर जोन में रहते हुए नागौर की दो फर्मों को नियम कायदे ताक पर रखकर पंजीकृत करने के मामले में अग्रवाल का तबादला करते हुए चार्जशीट जारी की गई थी। बाद में दोनों फर्मों के लाइसेंस भी निरस्त कर दिए गए थे। निगम में पंजीयन के बाद इन फर्मों ने करीब 10 करोड़ रुपए के टेंडर हासिल कर लिए थे।

सीसीओए कार्यालय अजमेर स्थानांतरित

निगम सचिव की ओर से जारी आदेशों को अनुसार प्रबन्ध निदेशक की मंजूरी के बाद सीसीओए हैड क्वार्टर कार्यालय को जयपुर से अजमेर शिफ्ट कर दिया गया है।
तीन एईएन व 14 जेईएन के तबादले

निगम ने आदेश जारी कर तीन सहायक अभियंताओं तथा 14 कनिष्ठ अभियंताओं के तबादले कर दिए। इन्हेें विभिन्न जिलों में लगाया गया है।