
cloth hoili pushkar
अजमेर/पुष्कर.
पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने पुष्कर में होली की धुलंडी के अवसर पर कपड़ा फाड़ होली व रात को ट्रान्स पार्टी आयोजन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। इसके अलावा नशे का कारोबार करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
पुष्कर थाना कार्यालय पर दोनों आयोजनो को लेकर होटल संचालकों, तीर्थ पुरोहितों, व कस्बेवासियों के साथ करीब दो घंटे तक विशेष बैठक करने के बाद पुलिस कप्तान ने ये सख्त आदेश दिए।
चर्चा के दौरान पुलिस कप्तान ने सख्त लहजे में कहा कि वराह घाट चौक में धुलंडी के दिन में कपड़ा फाड़ होली का आयोजन संस्कृति के खिलाफ है। आयोजन में भारी भीड़ जुटने से अनहोनी से इंन्कार नही किया जा सकता है। इस प्रकार के किसी भी गैर कानूनी स्तर के आयोजन को अनुमति नहीं दी जाएगी। पुलिस कप्तान ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए ब्रह्म चौक में धुलंडी की रात आयोजित होने वाली डांस व ट्रांस पार्टी में रात दस बजे बाद तेज आवाज में डीजे साउंड बजाने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में चर्चा के दौरान आयोजनों से जुड़े युवकों ने पुलिस को आयोजन में किसी प्रकार की अनहोनी की आशंका को निर्मूल बताया।
आयोजक नहीं मना पाए एसपी को
आयोजकों का कहना था कि पिछले कई वर्षों से किए जा रहे इन दोनो आयोजनों में स्थानीय युवक पूरी चौकसी रखते है तथा बाहरी मनचलों को मौके से भगा दिया जाता है। बताया गया कि महिलाओं के साथ एक बार भी अभद्रता की अब तक कोई शिकायत नही मिली है। काफी देर तक चर्चा के बाद पुलिस कप्तान राष्ट्रदीप ने सख्ती दिखाई तथा कपड़ा फाड़ होली आयोजन करने तथा रात दस बजे बाद ट्रांस पार्टी में तेज साउंड बजाने पर कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक के बाद कप्तान राष्ट्रदीप ने वराह घाट चौक का मौका भी देखा।
पर्यटन पर पड़ेगा विपरीत असर
बैठक में चर्चा के दौरान रवि शर्मा, सुरेन्द राजोरिया, मौसम, रवि बाबा पाराशर कई स्थानीय युवकों व आयोजकों ने बताया कि नशा करने वालों तथा गैर कानूनी काम करने वालो ंके खिलाफ सख्ती बरती जाए लेकिन होली आयोजन बंद करने से पुष्कर के पर्यटन पर विपरित असर पड़ेगा। लेकिन एसपी ने आयोजनो ंको असामाजिक व सुप्रीम कोर्ट की अवहेलना करना बताते हुए नरमी बरतने से साफ इन्कार कर दिया।
हर गतिविधि पर पैनी नजर
एस. पी ने बताया कि भीड़ बढऩे के साथ ही होली पर्व की खुशी में बड़ा हादसा होने से इंन्कार नही किया जा सकता है। होली के अवसर पर वाहनों से आने वाले बाहरी मनचलों का पुष्कर में प्रवेश पूरी तरह से बंद रहेगा। सी सी टीवी कैमरो में सारे वाकयों को रिकार्ड किया जाएगा तथा प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाएगी।
रंगों से सरोबार रहेगी होली
एसी पी की सख्ती के बाद वराह घाट चौक में आयोजकों ने कपड़ा फाड़ होली नहीं करने की बात कही है। चौक में डांडिया नृत्य के साथ धुलंडी पर रंगों से सरोबार होली का आयोजन करने पर सहमति दे दी है।
पुष्कर में होली के दूसरे दिन धुलंडी को कपड़ा फाड़ होली आयोजन करने तथा ब्रह्म चौक सहित अन्य सार्वजनिक स्थानो पर रात दस बजे बाद तेज आवाज में साउंड बजाने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दोनों आयोजन गैर कानूनी होने से अनुमति नही दी जा सकती है।
- कुंवर राष्ट्रदीप, जिला पुलिस कप्तान अजमेर
Published on:
16 Mar 2019 09:14 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
