28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम गहलोत पेश करेंगे चादर, 3 बजे आएंगे अजमेर

ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती का 811वां उर्स। यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी की ओर से पेश करेंगे चादर।

less than 1 minute read
Google source verification
सीएम गहलोत पेश करेंगे चादर, 3 बजे आएंगे अजमेर

सीएम गहलोत पेश करेंगे चादर, 3 बजे आएंगे अजमेर

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot)शुक्रवार को दोपहर 3 बजे अजमेर आएंगे। वे ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 811 वें उर्स में दरगाह में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी की ओर से चादर पेश करेंगे। इसके पश्चात वे 4 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

सीएम की अजमेर यात्रा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। डीजीपी उमेश मिश्रा सहित आला अधिकारियों ने आईजी रूपिंदर सिंघ व अन्य से चर्चा की। सीएम के दरगाह (Garib Nawaz Dargah) पहुंचने पर दरगाह बाजार में एकतरफा यातायात रहेगा। उनके जियारत करने तक जायरीन की आवाजाही भी कुछ देर रोकी जाएगी।

पिछले साल हुए थे परेशान

गहलोत पिछले साल 7 फरवरी को 810 वें उर्स में चादर पेश करने आए थे। पुलिस (Rajasthan Police) के रस्से बांधने के बावजूद धक्का-मुक्की से वह परेशान हुए थे। उन्होंने इसको लेकर नाराजगी भी जताई थी।

पढ़ें यह खबर भी: एसआइ भर्ती के द्वितीय चरण के साक्षात्कार 6 फरवरी से
अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में सब इंस्पेक्टर भर्ती के द्वितीय चरण के साक्षात्कार 6 से 16 फरवरी तक होंगे। संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार द्वितीय चरण में लगभग 324 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार कराए जाएंगे। प्रथम चरण के तहत 2 फरवरी तक चलेंगे। इसके तहत 252 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार होंगे। साक्षात्कार के समय सभी मूल-प्रमाण पत्र मय फोटो प्रति साथ लाने जरूरी होंगे। इनके अभाव में साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों द्वारा विस्तृत आवेदन-पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किए गए हैं, उन्हें साक्षात्कार के समय दो प्रतियों में मय समस्त प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रतियों के आवश्यक रूप से विस्तृत आवेदन पत्र प्रस्तुत करने होंगे।