अजमेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 31 मार्च को अजमेर आएंगे। वे कांग्रेस के संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। सम्मेलन में पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी शामिल होंगे। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन जारी हैं। इसी कड़ी में अजमेर में 31 मार्च को सम्मेलन होगा। इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल होंगे। सोमवार को सम्मेलन की तैयारियों और सभा को लेकर आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेन्द्र सिंह राठौड़, पीसीसी सदस्य नसीम अख्तर, डॉ. श्रीगोपाल बाहेती सहित अन्य नेताओं ने पटेल मैदान और कायड़ विश्राम स्थली का जायजा लिया।
पंच से विधायक तक होंगे शामिल
राठौड़ ने बताया कि कार्यकर्ता सम्मेलन में अजमेर, टोंक, नागौर और भीलवाड़ा जिले कांग्रेस के पंच, सरपंच, पंचायत समिति, जिला परिषद सदस्य, ब्लाॅक और जिला कार्यकारिणी सदस्य, विधायक, विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़ चुके प्रत्याशी सहित करीब 10 हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे।
सीएम ने दी कई सौगात
राठौड़ ने कहा कि सीएम ने पांच साल में राज्य को कई सौगात दी हैं। इनमें ओल्ड पेंशन सहित चिरंजीवी योजना, 19 जिले, 500 रुपए में सिलेंडर, 100 यूनिट बिजली फ्री, इंदिरा रसोई, 25 लाख का बीमा, युवाओं को नि:शुल्क परीक्षा व्यवस्था सहित अन्य शामिल हैं।