25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

CM Visit Ajmer: सरकार पहुंची अजमेर, जानें क्या मिल सकता है पूरे प्रदेश को

वे अजमेर सहित पूरे प्रदेश को क्या सौगात देंगे इसको लेकर लोगों को इंतजार है।

Google source verification

अजमेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अजमेर पहुंच गए है। कांग्रेस कार्यकर्ता उनके स्वागत करने में जुटे हैं। पूरे राजस्थान की नजरें मुख्यमंत्री पर टिकी हैं। वे अजमेर सहित पूरे प्रदेश को क्या सौगात देंगे इसको लेकर लोगों को इंतजार है। सबसे अहम सरकारी कर्मचारी हैं। उन्हें डीए की बढ़ोतरी का इंतजार है। वहीं युवाओं को नई भर्तियों सहित रोजगार का इंतजार है। हालांकि सीएम बजट भाषण में 75 हजार नौकरियों का ऐलान कर चुके हैं।

Read More: अजमेर ग्रामीण में 41, श्रीनगर में 25, पीसांगन में 24 ग्राम पंचायतें

अजमेर में राजकीय आचार्य संस्कृत कॉलेज भवन का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इसका विधिवत शुभारंभ करेंगे। लोहागल गांव में 4 करोड़ रुपए की लागत से संस्कृत कॉलेज का नया भवन बना है। इसमें प्राचार्य और शिक्षक कक्षए कक्षाएं और अन्य सुविधाएं हैं। पिछले साल विधानसभा चुनाव और इस साल लोकसभा चुनाव आचार संहिता के चलते भवन का उद्घाटन नहीं हो पाया था। छात्रों ने बीती जुलाई में आंदोलन किया तो अगस्त में संस्कृत शिक्षा निदेशक हरजीलाल अटल ने भवन का दौरा किया। उनके निर्देश पर तत्काल संस्कृत कॉलेज को नए भवन में शिफ्ट किया गया।

Read More: Big Issue: अनुमान पर चल रही पेड़-पौधों की गणना, नहीं कोई वैज्ञानिक तरीका

नगर वन उद्यान का मुर्हूत कब
शास्त्रीनगर.लोहागल रोड पर 75 हेक्येयर भूमि पर 22 जून 2017 को पूर्व वन एवं पर्यावरण मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने उद्यान की आधारशिला रखी थी। यहां पहाड़ों से बहकर आने वाले पानी के संग्रहण के लिए पाल और नालों पर एनिकट बनाए गए हैं। बच्चों के लिए झूले भी लगाए गए हैं। इसके अलावा चार वॉच टावर बनाए गए हैं। साथ ही हरी घास लगाई गई है। परिसर में करीब 450 पौधे लगाए गए हैं। इनमें नीमए पीपलए बरगदए अमलताशए गुलमोहर और अन्य पौधे शामिल हैं। उद्यान में खरगोश, जरख, सेवलीए हिरण सहित तोता, मैना, कोयल और अन्य पक्षी बहुतायत में हैं। उद्यान में वॉक.वे, बायो टॉयलेट, चिल्ड्रन्स पार्क, नवगृह, योग वाटिका, साइकिल ट्रेक भी बनाए गए हैं। फिलहाल इसका उद्घाटन का मुर्हूत नहीं निकला है।