
cng
अजमेर. शहर में जल्द ही सीएनजी (कम्प्रेस्ट नेचुरल गैस) स्टेशन खुलेंगे। इसके लिए भारत की सबसे बड़ी सीएनजी वितरण कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड व हिन्दुस्थान पेट्रोलियम कारपोरेशन के मध्य करार हुआ है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड कि तरफ से उपाध्यक्ष विनोद कुमार ढाका व राजेश कुमार सिंह डीजीएम रिटेल हिन्दुस्थान पेट्रोलियम ने अजमेर में हिन्दुस्थान पेट्रोलियम के रिटेल स्टेशनों पर सीएनजी स्टेशन खोलने के लिए अनुबंध किया है।अनुबंध के तहत फि लहाल इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के द्वारा भडाणा फि ***** स्टेशन एनएच 79्र,साई कृपा हाईवे सर्विस मांगलियावास एनएच 8,शहीद मोहन काठत फि ***** स्टेशन तथा 58 तथा सरदार मोटर सर्विस किशनगढ़ बाईपास एनएच 58 जिला अजमेर ,रजत फि ***** स्टेशन नसीराबाद अजमेर पर सीएनजी स्टेशन खोले जाएंगे।
अजमेर जिले में सीएनजी स्टेशन खुलने से जहां वाहन मालिकों को राहत मिलेगी वहीं पर्यावरण में भी सुधार होगा। डीजल व पेट्रोल की अपेक्षा प्राकृतिक गैस में कार्बन उत्सर्जन की मात्रा बहुत ही कम होती है जिसके कारण प्रदूषण में कमी आती है। गौरतलब है कि अजमेर शहर में सिर्फ सीएनजी स्टेशन ही नहीं बल्कि घरेलू गैस पाइपलाइन बिछाने का काम भी किया जा रहा है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड गैस कंपनी जो कि गैल इंडियाए भारत पेट्रोलियम व दिल्ली सरकार का संयुक्त उपक्रम है जिसने अब तक अजमेर व पाली शहर में 50 हजार से भी अधिक घरेलू पंजीकरण कर लिए है तथा घरों में गैस पाइपलाइन फिटिंग का भी कार्य तेजी से किया जा रहा है।
Published on:
16 Dec 2020 06:00 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
