
development work
अजमेर.
राज्य में लागू विधानसभा चुनाव आचार संहिता के कारण अजमेर विकास प्राधिकरण के 10.21 करोड़ रुपए के 28 कार्य अटक गए हैं। प्राधिकरण ने इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी है। मुख्य काम 67 लाख रुपए खर्च कर महषि दयानन्द सरस्वती एवं दीनदयाल उपाध्याय के स्टेच्यु निर्माण कार्य का है। जयपुर रोड पर 1 करोड़ रुपए खर्च कर महषि दयानन्द सरस्वती स्मारक का निर्माण कार्य।
पुष्कर रोड पर पुरानी विश्रामस्थली में बेटी गौरव उद्यान में पाथ-वे टै्रक विभिन्न विकास कार्य (प्रथम चरण) पर 384 लाख रुपए, विजयाराजे सिंधिया नगर योजना में पार्क चारदीवारी व अन्य कार्य, शास्त्री नगर में गणेशगढ़ मंदिर तक सीढिय़ों का पुनर्निमाण, शहर में कई जगहों पर 50 लाख रुपए की लागत से बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य प्रमुख है।
इसके अलावा 25 लाख रुपए खर्च कर शैक्षिक प्रौद्योगिकी विभाग ईटी सेल में सेमीनार हाल व कक्ष मय बरामदा निर्माण, ईटी सेल में 25 लाख रुपए खर्च कर कमरा एवं हॉल निर्माण कार्य (तृतीय चरण) अटक गया है। इसके अलावा सामुदायिक भवन निर्माण, श्मशान विकास कार्य, नाला निर्माण व मरम्मत कार्य, पुलिया चौड़ी करने का कार्य, प्रतीक्षालय निर्माण कार्य, पेवर सडक़ निर्माण, नाली निर्माण, सुरक्षा द्वार सहित अन्य निर्माण कार्यों पर आचार संहिता का असर है। अब यह कार्य अगर्ल वर्ष ही शुरू हो पाएंगे। वहीं आचार संहिता लागू होने से पूर्व ही एडीए ने 1640.12 लाख रुपए के 49 कार्य शुरू कर दिए हैं।
Published on:
19 Oct 2018 10:27 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
