अजमेर. समूचे प्रदेश में ओस (dew drops), कोहरे (fog) के साथ बर्फीली हवा (cold breeze) का कहर कायम है। गुरुवार को हाड़ कंपाने वाली ठंड ने अजमेर (ajmer) को भी ठिठुराए रखाहै। न्यूतनम तापमान 4.0 डिग्री बना हुआ है। पिछले छह दिनों से तापमान 3.1 से 4.5 डिग्री के आसपास ही कायम है।
Read More: मालगाड़ी की चपेट में आने से एक किशोर की मौत, दूसरा घायल
बर्फीली हवा के कारण सुबह से लोगों की धूजणी छूटती रही। जमीन पर जबरदस्त ओस और आसमान (sky )में कोहरा मंडराता नजर आया। सूरज ने दर्शन दिए लेकिन खास राहत नहीं मिली है। गलन जमकर परेशान कर रही है। पिछले 15 दिन से सुबह से शाम तक सर्दी (coldness) के तेवर तीखे बने हुए हैं। हवा में ठंडक होने से लोग सडक़ों के किनारे अलाव जलाकर बैठे देखे जा सकते हैं।
Read More:Chinki Minki: मैं चिंकी यह मिन्की….इसका पता नही आप भी देखिए वीडियो
पारे में उतार-चढ़ाव
बीते दिसंबर के अंत से अजमेर जिला जबरदस्त कंपकंपा रहा है। 27 दिसंबर से 2 जनवरी तक न्यूनतम तापमान (temprature) 3.1 से 4.5 डिग्री के बीच ही बना हुआ है। अधिकतम तापमान भी 17.3 से 19.0 डिग्री के बीच कायम है। रात के तापमान (night temprature) में 10 डिग्री तक गिरावट बनी हुई है। इससे लोगों को रात को भी राहत नहीं मिल रही है।
Read More:बोले एसपी..गलती पर तुरंत टोकें पुरुषों को, तभी सीखेंगे महिला सम्मान
मौसम में आगे क्या…
-शीतलहर के कारण मौसम विभाग ने रेड वॉर्निंग जारी की है। आगामी सप्ताह में देश-प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट भी है।
-कुछ राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान, यूपी, छत्तीसगढ़ और अनय् राज्यों में आगामी 48 घंटे में शीतलहर की चेतावनी दी गई है।
-राजस्थान सहित कई राज्यों में पाला पडऩे की चेतावनी दी गई है।
Read More: अजमेर जलापूर्ति पाइप लाइन क्षतिग्रस्त
चांद से तय होगी उर्स के झंडे की तारीख
ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 808 वें उर्स के झंडे की तारीख इस माह दिखने वाले चांद से तय होगी। जमादि उल आखिर माह के चांद के बाद ही फरवरी के दूसरे पखवाड़े में बुलंद दरवाजे पर झंडा चढ़ाने का कार्यक्रम तय होगा।