script

Collapse: अचानक मंदिर और मकान पर गिर पड़ा पुराना पेड़

locationअजमेरPublished: May 18, 2021 08:53:14 am

Submitted by:

raktim tiwari

पेड़ से सटे मकान में टॉयलेट और दीवार का हिस्सा और टीनशेड का हिस्सा टूट गया। पेड़ गोपाल जी मंदिर पर जाकर टिक गया।

tree collapse in ajmer

tree collapse in ajmer

अजमेर.

नया बाजार स्थित नहर मोहल्ला में गोपाल जी के मन्दिर और इससे सटे मकान पर बरसों पुराना पेड़ गिर गया। पेड़ गिरने से कोई हताहत नहीं हुआ। बाद में नगर निगम के कार्मिकों ने पेड़ के हिस्सों को काटकर अलग किया।नहर मोहल्ले में पीपल का बरसों पुराना पेड़ है।
पेड़ का एक हिस्सा अचानक टूट गया। पेड़ से सटे मकान में टॉयलेट और दीवार का हिस्सा और टीनशेड का हिस्सा टूट गया। पेड़ गोपाल जी मंदिर पर जाकर टिक गया। क्षेत्रवासियों ने बताया कि बीते दस साल में उन्होंने नगर निगम में कई बार पेड़ को काटने को लेकर शिकायतें दीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कोरोना लॉकडाउन के चलते मंदिर और गली में फिलहाल भीड़ नहीं है। सामान्य दिन में पेड़ गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
इन कॉलेज पर विधानसभा में पूछा सवाल, कैसे होंगे यहां एग्जाम


अजमेर. महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में रामपाल सिंह द्वारा बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर ना विद्यार्थी आवंटित होंगे ना परीक्षाएं कराई जाएंगी। इसको लेकर कुलसचिव परीक्षा विभाग में पत्रावली भेज चुके हैं। इन केंद्रों पर कुलपति ओम थानवी की अनुमति के बगैर परीक्षा फॉर्म भी नहीं भरवाए जा सकेंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो