अजमेर. आनासागर झील में जलकुंभी और कचरे की सफाई के लिए प्रति माह सात दिन विशेष स्वच्छता ड्राइव चलेगी। झील के चारों ओर चौपाटी सहित आसपास के क्षेत्रों में विशेष सफाई कार्य किए जाएंगे। इसमें नगर निगम, मत्स्य पालन सहित अन्य विभाग शामिल होंगे।
जिला कलक्टर डॉ भारती दीक्षित ने मंगलवार शाम एलिवेटेड रोड सहित आनासागर झील का निरीक्षण किया। उन्होंने आनासागर लिंक रोड, पुरानी चौपाटी सहित आसपास के इलाके में जलकुंभी और सफाई पर संतोष जताया। उन्होंने टूटे फ्लोटिंग ब्रिज व चौपाटी पर गंदगी को लेकर नाराजगी जताई। ब्रिज की मरम्मत करने व चौपाटी के आसपास सफाई के निर्देश दिए।डॉ . दीक्षित ने कहा कि हालांकि पूरी सफाई नहीं हुई है, पर कामकाज संतोषजनक है। उन्होंने जिम्मेदार ठेकेदार को तीन दिन में झील की संपूर्ण साफ करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने फ्लोटिंग ब्रिज व रामप्रसाद घाट पर सफाई व चौपाटी की जीर्ण क्षीर्ण हालत को लेकर प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किए थे।
आनासागर झील की सफाई के लिए हर महीने सात दिन ड्राइव चलेगी। इसमें नगर निगम, झील संरक्षण समिति, मत्स्य और अन्य महकमे शामिल होंगे। डीविडिंग मशीन के अलावा ठेकेदार की नावों से जलकुंभी निकाली जाएगी। नालों से आने वाली प्लास्टिक, कांच और अन्य सामग्री की सफाई की जाएगी।
डॉ. दीक्षित ने कलक्ट्रेट परिसर का दौरा किया। उन्होंने कई जगह से टूटी दीवार की मरम्मत, पेंट और रंग-रोगन कराने, आगंतुकों के लिए बेहतर इंतजाम के निर्देश दिए।
डॉ. दीक्षित ने पिछले सप्ताह आगरा गेट, टेलीफोन एक्सचेंज और सोनीजी की नसियां से सटे रोड पर डामरीकरण के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद एडीए, आरएसआरडीसी और स्मार्ट सिटी के अफसरों ने आदेश को तवज्जो नहीं दी। दोनों तरफ 500 मीटर का टुकड़ा क्षतिग्रस्त है। वाहन चालकों की परेशानी कायम है।
जिला कलक्टर ने एलिवेटेड रोड की चार दीवारी, संवेदनशील प्वाइंट का निरीक्षण किया। उन्होंने पिछले दिनों आरएसआरडीसी, रोडवेज, एडीए, स्मार्ट सिटी और अन्य अफसरों की टीम बनाई थी। टीम को एक सप्ताह में रिपोर्ट देनी है। रोड का लोड परीक्षण और जाम से निजात के सुझाव भी देने हैं। कलक्टर ने रिपोर्ट को लेकर चर्चा भी की।
इनका कहना है…
आनासागर झील से जलकुंभी हटाने, सफाई व्यवस्था को देखा। अब हर महीने स्वच्छता ड्राइव चलेगा। सभी विभाग सहयोग देंगे। एलिवेटेड रोड से जुड़ी रिपोर्ट मिलने के बाद सुझावों पर चर्चा करेंगे।
डॉ. भारती दीक्षित, जिला कलक्टर