
first year admission
अजमेर.
राज्य के स्नातक और स्नातकोत्तर कॉलेज में प्रथम वर्ष के दाखिलों की दौड़ शुरू होने वाली है। कॉलेज शिक्षा निदेशालय ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। ऑनलाइन फॉर्म 28 जुलाई से भरने प्रारंभ होंगे। विद्यार्थी 11 अगस्त तक फॉर्म भर सकेंगे।
स्नातक प्रथम वर्ष और स्नातकोत्तर पूर्वाद्ध में ऑनलाइन फार्म भरवाए जाते हैं। सत्र 2020-21 में भी कला, वाणिज्य, विज्ञान, लॉ, प्रबंधन और अन्य संकाय में प्रवेश होने हैं। कोरोना संक्रमण के चलते केंद्र और राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय एवं कॉलेज बंद हैं।
यह होगा प्रवेश कार्यक्रम (निदेशालय के अनुसार)
ऑनलाइन फार्म भरने की तिथि-28 जुलाई
फार्म भरने की अंतिम तिथि 11 अगस्त
कॉलेज में ऑनलाइन फॉर्म का सत्यापन-14 अगस्त
अंतिम वरीयता सूची और प्रतीक्षा सूची-17 अगस्त
ई-मित्र पर फीस जमा कराने की अंतिम तिथि-22 अगस्त
प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची-25 अगस्त
वर्ग निर्धारण और विषय आवंटन-27 अगस्त
कॉलेज में नियमित पढ़ाई-29 अगस्त
श्रेणीवार रिक्त सीट के लिए ऑनलाइन फार्म-26 अगस्त
रिक्त सीट के ऑनलाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि-1 सितंबर
यह है प्रवेश योग्यता
बीए-बीकॉम प्रथम वर्ष कला अैार वाणिज्य संकाय में पास कोर्स में प्रवेश के लिए 45 प्रतिशत और बीएससी प्रथम वर्ष विज्ञान संकाय में प्रवेश के लिए 48 प्रतिशत अंक आवश्यक है। निदेशक संदेश नायक के अनुसार कोविड-19 के चलते विद्यार्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच स्थिति सामान्य होने पर की जाएगी।
Published on:
25 Jul 2020 06:51 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
