
rpsc College Lecturer exam 2020
अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कॉलेज शिक्षा विभाग के तहत सहायक आचार्य केमिस्ट्री प्रतियोगी परीक्षा-2020 (College Lecturer exam)के तहत 178 अभ्यर्थियों को अस्थाई तौर पर साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया है।
सचिव हरजीलाल अटल ने बताया कि आयोग ने सहायक आचार्य केमिस्ट्री परीक्षा (College Lecturer exam)का आयोजन 22 और 30 सितंबर को किया गया था। साक्षात्कार के लिए सफल घोषित अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सभी शैक्षणिक/प्रशैक्षणिक, जाति एवं अन्य वांछित प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रति के साथ 4 फरवरी तक भिजवा सकेंगे। आवेदकों की पात्रता की जांच विज्ञापन की शर्तो के अनुसार होगी। पात्र पाए जाने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
Read more: साक्षात्कार के दौरान विशेषज्ञ देंगे ऑनस्क्रीन मार्र्किंग
रक्तिम तिवारी/अजमेर. घूसकांड और साक्षात्कार में 80-80 नंबर जैसे विवादों से सुर्खियों में रहा राजस्थान लोक सेवा आयोग जल्द नवाचार करेगा। इसके तहत साक्षात्कार के दौरान ऑनस्क्रीन मार्र्किंग की शुरुआत प्रस्तावित है। सरकार और कई संस्थानों से विचार-विमर्श कर नवाचार किया जाएगा। आरपीएससी संभवत: पहला भर्ती संस्थाना होगा जो डिजिटल प्लेटफॉर्म का अंक देने में इस्तेमाल करेगा।
मौजूदा प्रावधानुसार अभ्यर्थियों को विभिन्न साक्षात्कार बोर्ड में भेजा जाता है। काल्पनिक रोल नंबर होने से बोर्ड सदस्य और विशेषज्ञों को भी अभ्यर्थी के नाम,पते और अन्य जानकारियां नहीं होती हैं। ऑनस्क्रीन मार्र्किंग का विचारआयोग साक्षात्कार प्रक्रिया को पारदर्शी और सशक्त बनाना चाहता है। इसके तहत साक्षात्कार बोर्ड सदस्य-विशेषज्ञों द्वारा ऑनस्क्रीन मार्र्किंग देना सबसे खास है। आरपीएससी के पूर्व अध्यक्ष और सरदार पटेल पुलिस सुरक्षा एवं आपराधिक न्याय विश्वविद्यालय जोधपुर के पूर्व कुलपति एम.एल.कुमावत कुछ साक्षात्कार में यह प्रयोग कर चुके हैं।
कुछ यूं होगी प्रक्रिया: एफएक्यू
-ऑनस्क्रीन अंक देने का बनाया जाएगा कंप्यूटरीकृत प्रोग्राम
-आईपैड अथवा लेपटॉप पर सदस्य-विशेषज्ञ देंगे अंक
-सदस्य-विशेषज्ञ के अंक नहीं देने पर प्रोग्राम नहीं बढ़ेगा आगे
-गोपनीय कोड युक्त सर्वर पर रहेगा अंकों का डाटा
-परिणाम निकालते वक्त अंकों को कम्पाइल करना आसान
Published on:
25 Jan 2022 07:11 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
