16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

college life: पूरा होगा कॉलेजिएट बनने का सपना, कैंपस में लौटेगी रौनक

कई साल तक कड़े अनुशासन में रहने वाले छात्र-छात्राओं को कॉलेज खुलने का खास इंतजार है।

2 min read
Google source verification
college life

college life

अजमेर

स्कूल के सख्त अनुशासन में रहने वाले विद्यार्थियों का कॉलेजिएट बनने का सपना पूरा होगा। सोमवार से सभी कॉलेज कैंपस फिर से आबाद हो जाएंगे। सालाना परीक्षाओं और गर्मियों की छुट्टियों के बाद कॉलेज में फिर से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। अलबत्ता प्रथम वर्ष के दाखिलों का दौर भी जारी रहेगा।

शहर के सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, सोफिया और राजकीय कन्या महाविद्यालय, दयानंद कॉलेज, श्रमजीवी कॉलेज में 6 जून से प्रथम वर्ष के दाखिले शुरू हुए थे। सभी कॉलेज में अंतरिम प्रवेश सूची के बाद दस्तावेजों की जांच जारी है। यह प्रक्रिया 4 जुलाई तक चलेगी। कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं को अपने बारहवीं कक्षा की अंकतालिका सहित अन्य शैक्षिक दस्तावेजों की जांच करानी होगी।

कॉलेजिएट बनने का इंतजार
स्कूल में कई साल तक कड़े अनुशासन में रहने वाले छात्र-छात्राओं को कॉलेज खुलने का खास इंतजार है। बारहवीं पास करने के बाद उन्होंने विभिन्न कॉलेज में कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय में दाखिले लिए हैं। अंतरिम सूची में उनका नाम आ चुका है। अब उनका कॉलेजिएट बनने का सपना पूरा होने वाला है।

कैंटीन-थडिय़ों पर होगी गपशप

कॉलेज खुलते ही विद्यार्थियों के कदम कैंटीन और चाय-कॉफी की थडिय़ों की तरफ बढ़ेंगे। सूने कैंटीन में लम्बे अर्से बाद गपशप के दौर चलेंगे। नौजवान कक्षाओं पढ़ाई के साथ-साथ अगस्त में होने वाले छात्रसंघ चुनाव की योजनाएं बनाने में जुटेंगे। 2 जुलाई को कॉलेज खुलते ही छात्र संगठन भी सक्रिय हो जाएंगे। खासतौर पर छात्र नेता पहली बार कॉलेज आने वाले विद्यार्थियों से संपर्क करेंगे। इसके लिए बाकायदा हेल्प डेस्क भी लगाई जाएंगी।

7 से लगेंगी कक्षाएं

कॉलेज शिक्षा निदेशालय के कार्यक्रम के अनुसार सत्र 2018-19 की शुरुआत सोमवार से होगी। सभी कॉलेज में चार जुलाई तक शैक्षिक दस्तावेजों की जांच जारी रहेगी। विद्यार्थी 5 जुलाई तक फीस जमा करा सकेंगे। कॉलेज शिक्षा में नियमित कक्षाएं 7 जुलाई से लगेंगी। यह लगातार दूसरा अवसर है, जबकि 1 जुलाई से नियमित कक्षाएं नहीं लग रही हैं।

विश्वविद्यालय भी होगा आबाद

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय भी सोमवार से आबाद हो जाएगा। यहां 7 जुलाई तक विभिन्न कोर्स में प्रवेश के लिए फार्म भरे जाएंगे। इनमें कला, वाणिज्य, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, विधि और अन्य संकाय शामिल हैं। विश्वविद्यालय में पी.जी. कोर्स ज्यादा हैं। ऐसे में स्नातक उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दाखिले मिलेंगे।