
ये राखी है.... अजमेर राखी का पर्व 30 अगस्त को मनाया जाएगा बहनें अपने भाई के कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांधेगी। इसको लेकर शहर में जगह-जगह राखी की दुकानें खुल गई है बच्चों के लिए एक से एक डोरेमोन, स्पाइडर-मैन जैसी राखियों के साथ सबसे बड़े राखी भी बाजार में रंग बिरंगी आ चुकी है। मंगलवार को नया बाजार में सबसे बड़ी राखी दिखाती युवती। फोटो जय माखीजा

छोटा भीम मोटरसाइकिल पर यह मार्केट में राखी खूब बिक रही है। फोटो जय माखीजा

नया बाजार एक राखी की दुकान पर राखियां पसंद करती महिलाएं। फोटो जय माखीजा

मार्केट में स्कूल बैग के साथ बच्चों की राखी। फोटो जय माखीजा

सीटी वाली राखी भी बच्चों आकर्षित कर रही है

बच्चों की कलाइयों पर इस बार स्पाइडर-मैन की भी राखी सजी मिलेगी। फोटो जय माखीजा

बच्चों के लिए कई प्रकार की राखियां मार्केट में बिकने को तैयार। फोटो जय माखीजा